UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इस बार जनता को एडवांस में दीवाली बोनस देने की बात कही थी. इसी कड़ी में हाल ही में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में राहत दी है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. इस बीच यूपी के लखनऊ निवासियों ने भी वित्त मंत्री से सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने दिए.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के डॉक्टर नीरज कुमार मिश्रा ने सवाल पूछा: 'वर्ल्ड की सबसे रिचेस्ट बॉडी को चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम देकर टैक्स के बाहर रख सकते हैं तो सिर्फ जो 33 एसेंशियल लाइफ सेविंग ड्रग्स हैं... उसके अलावा जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली डे टू डे मेडिसन हैं उसपर अभी भी 5 परसेंट का टैक्स है... मेरी आपसे रिक्वेस्ट है इसे कि भी टैक्स फ्री किया जाए.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉ. नीरज कुमार मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'सरकार ने 300 से अधिक आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम किया है और जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से टैक्स हटा दिया है. खासकर उन दवाओं पर जो गंभीर बीमारियों के लिए जरूरी हैं. इसके अलावा, मेडिकल उपकरणों को भी टैक्स-मुक्त किया गया है ताकि डायग्नोस्टिक सेवाएं सभी के लिए सस्ती हों. उन्होंने कहा कि अगर आपका सुझाव है कि हर दवा को टैक्स-मुक्त किया जाए, तो मैं इसे एक सुझाव के रूप में लूंगी और जीएसटी काउंसिल के साथ इस पर विचार करेंगे.'
वित्त मंत्री ने और लोगों के इन सवालों का दिया ये जवाब
ADVERTISEMENT
