Lucknow 2 BHK Flat Scheme: लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में कभी माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहने वाली जमीन पर अब हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर इस जमीन को मुक्त कर यहां 72 फ्लैट बेचने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत चार मंजिला (जी प्लस थ्री) इमारत में कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं. हर फ्लैट का एरिया 35 वर्ग मीटर (करीब 360 वर्ग फीट) होगा. इनकी कीमत 9 से 9.50 लाख रुपये तय की गई है. दो कमरों के इन फ्लैटों में बालकनी के साथ अलग लैट्रीन-बाथरूम की सुविधा होगी.
ADVERTISEMENT
क्यों खास है लोकेशन
हैदर कैनाल बंधे पर 20 मीटर चौड़ी सड़क बनने से इन फ्लैटों की लोकेशन और खास हो गई है. यहां तक पहुंचने के लिए दो रास्ते होंगे. पहला मेन डालीबाग रोड और दूसरा बंधा रोड से. 1090 चौराहा और डीजीपी ऑफिस से भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा. हैदर कैनाल पर एसटीपी बनने से गंदगी की समस्या भी खत्म हो गई है. इस स्कीम में सिर्फ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोग आवेदन कर पाएंगे. यानी वो लोग जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक होनी चाहिए. शहर में पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए. इसके लिए शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा.
फ्लैटों की मुख्य विशेषताएं
- कीमत: 9 से 9.50 लाख रुपये
- एरिया: 35 वर्ग मीटर
- मंजिल: जी प्लस थ्री (चार मंजिला इमारत)
- कुल संख्या: 72 फ्लैट (दो ब्लॉक)
ये भी पढ़ें: लखनऊ में सस्ते सरकारी फ्लैट दिलाने के नाम पर कर रहे फर्जीवाड़ा, ये केस जानिए और सतर्क रहिए
ADVERTISEMENT
