Lucknow Crime News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गाड़ी शोरूम के इंश्योरेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने अपने ही सहकर्मी पर छेड़छाड़, अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से शोरूम में काम कर रही है. आरोप है कि फील्ड एक्जीक्यूटिव हरिओम सिंह ने महिला को लगातार परेशान किया. पीड़िता ने आगे बताया कि हरिओम उससे अश्लील भाषा का प्रयोग करता और दबाव बनाने के लिए कहता था कि 'मेरी पहुंच ऊपर तक है, तुम्हारी जैसी लड़कियां आईं और चली गईं.'
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने बताया कि 1 सितंबर को जब वह अपने काम में व्यस्त थी तभी आरोपी हरिओम सिंह वहां पहुंचा. पंखे को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी ने महिला का गला दबाने, थप्पड़ मारने और गालियां देने की कोशिश की. इसी दौरान बीच-बचाव करने आई अन्य महिला स्टाफ को भी आरोपी ने धक्का दे दिया. इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपी हरिओम ने धमकी दी कि 'जो करना है कर लो, कोई मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता, शिकायत करोगी तो जान से मार दूंगा.'
मामले में एसीपी विभूति खंड विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चिनहट थाने में FIR दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में हिमांशु तिवारी ने 17 साल की लड़की की जिंदगी खराब कर दी, गंदे वीडियो वाली कहानी पता चली
ADVERTISEMENT
