उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक 17 साल की लड़की की मां ने हिमांशु तिवारी नाम के एक युवक पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही लड़की को ब्लैकमेल कर घर से 15 लाख रुपये के जेवरात व नकदी लूटने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता की मां के अनुसार उन्होंने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन 13 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
नीलमथा की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक, मोहनलालगंज का रहने वाला आरोपी हिमांशु तिवारी लगभग एक साल से उनकी नाबालिग बेटी से बातचीत कर रहा था. आरोप है कि हिमांशु ने शादी का झांसा देकर लड़की से संपर्क बढ़ाया.
पीड़िता की मां के मुताबिक, 24 अप्रैल को आरोपी ने किशोरी को अर्जुनगंज की नई बस्ती में मिलने के लिए बुलाया. यहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोप है कि बाद में उसने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की का कई बार शोषण किया.
घटना के बाद आरोपी ने लड़की से उसके घर में रखे 15 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये की नकदी भी झांसे में लेकर हड़प ली. मामला तब खुला जब 16 अगस्त को जन्माष्टमी के कार्यक्रम में जाने के लिए घर में गहने ढूंढे गए. जब गहने नहीं मिले तो लड़की से पूछने पर उसने पूरी बात बताई. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को तहरीर दी. लेकिन तुरंत कार्रवाई नहीं हुई. अधिकारियों से शिकायत करने के बाद लगभग 13 दिन बाद जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है.
इस मामले में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा है कि पीड़िता के मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोपों को निराधार बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपी हिमांशु तिवारी की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: 7 साल से लापता पति जितेंद्र को शीलू ने रील में ढूंढ निकाला, दूसरी पत्नी के साथ कर रहा था मौज, अब कहानी में आया ट्विस्ट
ADVERTISEMENT
