UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में रहने वालों को अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए. मौसम विभाग ने विशेष तौर पर आज यानी 1 सितंबर को मॉनसून की सबसे ज्यादा सक्रियता की उम्मीद जताई है. इस दिन लखनऊ में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जिसके लिए 'येलो वार्निंग' भी जारी की गई है.
ADVERTISEMENT
यूपी के कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट'
राजधानी के अलावा, पश्चिमी और मध्यवर्ती उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को भी मॉनसून की बढ़ती सक्रियता के कारण 'ऑरेंज अलर्ट' पर रखा गया है. इस अलर्ट का मतलब है कि इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
क्यों हो रही है मॉनसून में बढ़ोतरी?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिण भारत से होकर गुजरा एक कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है. साथ ही, उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के कारण मॉनसून की रेखा (ट्रफ) अब उत्तर की ओर बढ़ रही है. इन अनुकूल परिस्थितियों की वजह से अगले कुछ दिनों तक यूपी में मॉनसून का प्रवाह मजबूत होगा, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी.
1 सितंबर को इन जिलों में है 'ऑरेंज' और 'येलो' अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट) होने की संभावना है:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर.
वहीं, इन जिलों में भारी वर्षा (येलो अलर्ट) होने की संभावना है:
बांदा, चित्रकूट, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
ADVERTISEMENT
