लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 56 साल के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 28 साल की बेटी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स पर पीड़िता की तस्वीरें डाली जा रही थीं और गलत मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे. इसके साथ ही अपहरण की धमकी भी दी जा रही थी. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि ये सारे फेक अकाउंट्स एक नाबालिग लड़की ने बनाए हैं वो भी पारिवारिक रंजिश को लेकर.
ADVERTISEMENT
साइबर सेल ने किया खुलासा
3 जुलाई को पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी .इसपर निगोहा थाने में केस दर्ज किया गया. विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना मोहनलालगंज को सौंपी गई. साइबर सेल की मदद से जांच आगे बढ़ी और पुलिस टीम ने खुलासा किया कि घटना के पीछे रंजिश थी. करीब चार महीने पहले पीड़ित का अपने पड़ोसी से नाली को लेकर विवाद हुआ था उसी रंजिश में पड़ोसी की नाबालिग बेटी ने यह काम किया.
नाबालिग ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपनी फुफी के लड़के का पुराना फोन इस्तेमाल किया जिसमें पहले से एक ईमेल आईडी लॉगिन थी. इसी का दुरुपयोग कर उसने कई फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए. इन अकाउंट्स से पीड़ित की बेटी की तस्वीरें पोस्ट कर आपत्तिजनक कमेंट किए गए और अपहरण की धमकी दी गई.
12 से ज्यादा लड़कियां बनीं निशाना
एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि जांच में पता चला कि नाबालिग ने ना सिर्फ शिकायतकर्ता की बेटी को टारगेट किया बल्कि 12 से ज्यादा लड़कियों के फोटो पर भी अश्लील कमेंट किए और उन्हें वायरल किया. आरोपी नाबालिग के फोन से 6 से ज्यादा फेक इंस्टा आईडी बरामद हुई हैं. पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग कराई और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस टीम और साइबर सेल की मदद से इस पूरे मामले का सफल अनावरण किया गया.
ये भी पढ़ें: अमेठी में 5 बच्चों की मां किरन को हुआ प्यार तो प्रेमी संग हो गई फरार, एक हफ्ते से ढूंढ रहा बेचारा पति
ADVERTISEMENT
