Lucknow Crime News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ग्वारी स्थित डॉ. प्रज्ञा यादव के डेंटल क्लीनिक में काम करने वाले कर्मचारियों ने बाहर खेल रहे तीन मासूम बच्चों को पतंग देने का झांसा देकर क्लीनिक के अंदर बुलाया और उन्हें बंधक बना लिया. आरोप है कि बच्चों को धमकाकर छत पर लगी पानी की टंकी साफ करवाई गई.
ADVERTISEMENT
तीन घंटे तक बच्चों को बनाया गया बंधक
पीड़ित परिजनों के मुताबिक 22 अगस्त की दोपहर विकास खंड-5 ग्वारी निवासी सतीश कुमार गौतम का भतीजा प्रिंस (8), आदित्य (10) और दिव्यांश उर्फ भोला घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान क्लीनिक के कर्मचारियों ने पतंग देने का लालच देकर उन्हें बुलाया.
सतीश का आरोप है कि कर्मचारियों ने तीनों बच्चों से जबरन छत की पानी की टंकी साफ करवाई. विरोध करने पर धमकाया कि छत से फेंक देंगे. डरे-सहमे बच्चों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद टंकी साफ की.
परिजनों में मचा हड़कंप, पुलिस में शिकायत
जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बाद में बच्चे क्लीनिक से बाहर निकले और रोते हुए अपने परिजनों को पूरी घटना बताई. इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर क्लीनिक की दो महिला और एक पुरुष कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: मना मत करो, वरना... लखनऊ में शकिबा ने अपनी दोस्त को बुलाया, फिर BF अली से जनबरन बनवाए शारीरिक संबंध!
ADVERTISEMENT
