लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ शुरू हो रहा है. तीन दिन के इस जॉब फेयर में 150 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस दौरान करीब 50,0000 नौकरियों के मिलने की संभावना है. इसमें युवाओं को उनकी योग्यतानुसार शहर और प्रदेश के साथ ही विदेशों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. रोजगार के इस महाकुंभ में ना केवल ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बल्कि आठवीं पास को भी नौकरी का मौका है. एक खास बात और है कि इस आयोजन में विदेशों में नौकरी के लिए भी 15 पद उपलब्ध होंगे. ऐसे में अगर आप भी इसक लाभ उठाना चाहते हैं कि ऑफिशियल पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर अपनी पंजीकरण कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
रोजगार महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. अगर आपने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया हैतो चिंता की जरूरत नहीं है. रोजगार महाकुंभ में ऑन स्पॉट पंजीकरण और आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. रेजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, शैक्षिक दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी तथा बायोडाटा साथ लाना होगा. बता दें कि महाकुंभ में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है. अगर पंजीकरण या अन्य किसी समस्या का सामना हो तो अभ्यर्थी टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं.
नौकरी पाने का क्या है पूरा प्रोसेस
1.रोजगार महाकुंभ में भाग लेने के लिए आपको रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर पहले से पंजीकरण कराना होगा.
2.पंजीकरण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें. वहां आपको अपने रेज्यूमे लेकर जाना होगा.
3.कार्यक्रम स्थल पर अपना रेज्यूमे लेकर जाएं और क्यूआर कोड स्कैन करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें. आप विभिन्न सेक्टरों जैसे हॉस्पिटैलिटी और आईटी के स्टॉल पर जानकारी ले सकते हैं.
4.कार्यक्रम में एआई प्रशिक्षण मंडप होगा जहां डिजिटल कौशल और एआई आधारित रोजगार की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. यहां एक रोजगार और कौशल प्रदर्शनी भी होगी जिसमें सरकारी योजनाओं और भविष्य के कौशल रुझानों को प्रदर्शित किया जाएगा.
5.यहां बड़ी संख्या में कंपनियां स्टॉल लगाती हैं और आप अपने योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में देश और विदेश दोनों में नौकरी के अवसर मिलेंगे.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
सहायक निदेशक सेवायोजन सूर्यकांत कुमार ने बताया कि लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी भी जिले के उम्मीदवार इस रोजगार महाकुंभ में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है.
ADVERTISEMENT
