Lucknow News: लखनऊ से चौंका देने वाली एक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में 55 साल की महिला ने सात साल पहले 17 साल के किशोर से जबरन शादी की थी. आरोप है कि अब रिश्ता टूटने के बाद उसी महिला ने अपने बेटे और दामाद से युवक पर हमला करवा दिया.
ADVERTISEMENT
महबूबगंज निवासी जीशान अंसारी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 7 साल पहले बेबी नाम की महिला से जबरन कराई गई थी. उस वक्त वह नाबालिग था. उम्र महज 17 साल थी, जबकि बेबी की उम्र 55 साल थी. जीशान ने बताया कि शादी ना करने पर बेबी झूठे मुकदमे में फसा कर जेल भिजवाने की बात करती थी.
जीशान का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और करीब 5 महीने पहले दोनों अलग हो गए. सोमवार शाम जीशान जब अंबरगंज में अहसन सभासद के कार्यालय के सामने से गुजर रहा था, तभी उसकी पत्नी बेबी के बेटे फैसल और दामाद सद्दाम ने उसकी बाइक की चाबी छीन ली और मारपीट शुरू कर दी.
जीशान का आरोप है कि बेबी के छोटे बेटे शमीम ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. इस दौरान सद्दाम ने बेल्ट से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। घायल युवक ने सआदतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईरार दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्ष को बुलाकर पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: न्यूड होकर अश्लील हरकत करने वाले युवक का युवती ने बनाया वीडियो तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर मार दी लात!
ADVERTISEMENT
