Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही महिलाएं अगर सुरक्षित नहीं हैं, तो सोचिए पूरे सूबे का क्या हाल होगा? जिले के मलिहाबाद इलाके से शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां एक महिला संग उसी के गांव के एक युवक ने रेप किया है. सिर्फ रेप ही नहीं इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ लात घूसों से मारपीट भी की. साथ ही आरोपी ने महिला को इस बात को लेकर भी धमकाया कि उसने मामले की अगर किसी को जानकारी दी तो वह जान से मार देगा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज पर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरी घटना
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में रात करीब 9.40 बजे गांव की एक महिला शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. आरोप है कि गांव के ही युवक सौरभ सिंह ने उसे रास्ते में दबोच लिया और खींचकर बाग में ले गया. यहां उसने कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप
पीड़िता का दावा है कि घटनास्थल पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया. महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने लात-घूसों से उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. इस दौरान तीन और लोग मौजूद थे, लेकिन अंधेरे की वजह से महिला उन्हें पहचान नहीं पाई. वारदात के बाद आरोपी ने महिला को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.
घटना से बदहवास महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों की तहरीर पर मलिहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि आरोपी सौरभ सिंह की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में BJP नेता जीशान खान को रास्ते से पुलिस पकड़ ले गई, हाथ में पहनी स्मार्टवॉच ने बचा लिया, कैसे?
ADVERTISEMENT
