Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. डालीगंज चौराहा रेलवे आरओबी के नीचे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने हैदरगंज इलाके में चौराहा जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि जब शव लेकर जा रहे थे तभी पुलिस की लापरवाही से डेड बॉडी नीचे गिर गई. इससे गुस्साए परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर दी. जिस जगह पर हंगामा हुआ, वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर रावण दहन का आयोजन होना है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें हंगामे का वीडियो:
मृतकों की पहचान गगन जोशी (25) और उनकी भाभी रेखा जोशी (32) के रूप में हुई है. गगन पुराना जोशी टोला बाजारखाला के निवासी थे और पुरोहित का काम करते थे. बुधवार शाम वे स्कूटी से अपनी भाभी के साथ डालीगंज हॉस्पिटल में भर्ती भांजी के लिए खाना देने निकले थे, तभी हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर की टक्कर के बाद दोनों वाहन समेत सड़क पर गिर पड़े और पिछले पहिए की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई, लेकिन चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते ही एफआईआर दर्ज की ली गई है और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
