इतनी मैं जेल कराऊंगा कि निकल नहीं पाओगे... मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक किस पर भड़के? गुस्से में ये सब कह डाला 

मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव का जमकर गुस्सा फूटा है. लखनऊ चौक इलाके में 6 कुत्तों पर तेजाब फेंकने की घटना पर भड़कते हुए उन्होंने कहा- 'कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाऊंगा'. यहां देखें रिपोर्ट.

Prateek Yadav

हर्ष वर्धन

04 Oct 2025 (अपडेटेड: 04 Oct 2025, 11:24 AM)

follow google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने एक वीडियो बनाकर उन लोगों के प्रति अपना जबरदस्त गुस्सा जाहिर किया है, जो बेजुबान जानवरों पर हमला करते हैं. प्रतीक यादव का यह गुस्सा लखनऊ के चौक इलाके में स्ट्रीट डॉग्स पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद सामने आया है, जिसमें छह कुत्ते गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रतीक यादव ने अपने वीडियो में दिखाया है कि कैसे इन छह कुत्तों के ऊपर तेजाब फेंका गया है. उन्होंने एसिड अटैक से हुए जख्म को दिखाते हुए जमकर और कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी व्यक्त की है. 

यह भी पढ़ें...

'इतनी सजा दिलाऊंगा कि बेल नहीं हो पाएगी'

गुस्से में प्रतीक यादव ने बेजुबानों पर ऐसी क्रूर हरकत करने वालों को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "मैं आज बहुत गुस्से में हूं. लखनऊ के चौक इलाके में किसी ने छह कुत्तों के ऊपर तेजाब फेंक दिया है. किस तरह के लोग इस तरह की हरकत करते हैं और क्यों करते हैं?" उन्होंने हमलावरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह 'स्वीकार्य नहीं है' और अगर वे पकड़े गए, तो उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

प्रतीक ने कहा, "अगर पकड़ में आ जाओगे तो जानते हो, इतनी पुलिस कराऊंगा मैं तुमको, इतनी मैं जेल कराऊंगा तुमको कि निकल नहीं पाओगे बाहर. बेल नहीं हो पाएगी तुम्हारी. एसिड फेंकना, डंडे से मारना, दिस इज नॉट एक्सेप्टेबल. आई विल नॉट एक्सेप्ट इट."

प्रतीक यादव ने लोगों की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंसानों की थोड़ी सी ऊंगली कट जाए तो वे एक घंटे रोते हैं और खून देखकर बेहोश हो जाते हैं, लेकिन लोग जानवरों पर तेजाब फेंक रहे हैं. उन्होंने पूछा, "जानवरों के उनको दर्द नहीं होता क्या? ये किस तरह की... व्हाट काइंड ऑफ ह्यूमन्स हेव वी बिकम?" आपको बता दें कि प्रतीक यादव 'जीव आश्रय फाउंडेशन' नामक एक संस्था चलाते हैं, जिसका उद्देश्य बेजुबानों की देखभाल करना है. 

यहां देखें प्रतीक यादव का वीडियो:

ये भी पढ़ें: लखनऊ में पहचान का फायदा उठाकर शिवा ने युवती को बुलाया, दोस्त के घर ले जाकर कर दिया ऐसा दर्द कि...

    follow whatsapp