उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज आठ महीने बाद एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका का शव बुद्ध विहार इलाके में उसके घर पर फंदे से लटका मिला, जबकि उसका पति शमीम कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
कमरे में मिला महिला का शव
मृतका की पहचान नजमा के रूप में हुई है. नजमा की शादी उसके पिता, मोहम्मद शरीफ ने आठ महीने पहले बाराबंकी के शमीम से कराई थी. शमीम लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में दर्जी का काम करता है. मंगलवार सुबह नजमा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला, जबकि शमीम अचेत अवस्था में पड़ा था. शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है.
शादी के बाद से ही झेल रही थी अत्याचार
मृतका के पिता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि शादी के बाद से ही उनका दामाद शमीम, नजमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले शमीम ने नजमा की इतनी बुरी तरह पिटाई की थी कि उसके गुप्तांगों में भी गंभीर चोटें आई थीं.
आखिरी बार रात 11 बजे हुई थी बात
पिता शरीफ के अनुसार, सोमवार रात 11 बजे उनकी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी. नजमा ने बताया था कि कुछ मेहमान घर आए हैं और वह उनके लिए चाय बना रही है. इसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया. अगली सुबह उन्हें बेटी की हालत गंभीर होने की सूचना मिली, लेकिन जब वह लखनऊ पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है.
दहेज हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है. मोहम्मद शरीफ की तहरीर पर आरोपी पति शमीम के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इलाके में मातम और चर्चा का माहौल
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. नजमा की असमय और संदिग्ध मौत ने एक बार फिर दहेज प्रताड़ना और महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह से फ्लाइट में समद अली ने कर दी बदतमीजी! बात बस एक फोन कॉल से शुरू हुई थी
ADVERTISEMENT
