Lucknow News: दिल्ली से लखनऊ जा रही एक फ्लाइट में मंगलवार को अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और एक यात्री के बीच तीखी बहस हो गई. यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट AI-837 का है, जब विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एक यात्री के फोन पर गाली-गलौज करने पर आपत्ति जताई. गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने यात्री समद अली पर फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. विधायक की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फ्लाइट के अंदर क्या हुआ था?
विधायक राकेश प्रताप सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने और दूसरे यात्रियों ने समद अली को रोकने की कोशिश की, तो वह चिल्लाता रहा. आरोप है कि जब विधायक राकेश सिंह ने सख्ती से रोका, तो समद ने उनसे भी बदतमीजी की. राकेश प्रताप सिंह ने लखनऊ पहुंचने के बाद पत्रकारों को बताया कि 'उस व्यक्ति ने ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं की जा सकती.' फ्लाइट में स्थिति बिगड़ने पर केबिन क्रू को बीच-बचाव कर दोनों को अलग करना पड़ा था.
विधायक सिंह ने कहा, "संविधान हमें आजादी देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसका दुरुपयोग करके दूसरों की गरिमा को ठेस पहुंचाए."
विधायक की शिकायत पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
बाद में विधायक ने सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. पुलिस ने बाद में फतेहपुर जिले के हाथागांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले रज्जिपुर गांव के रहने वाले आरोपी समद अली को हिरासत में लिया.
ADVERTISEMENT
