Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में तीन दर्दनाक आत्महत्या की घटनाओं ने शहर को दहला दिया है. पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर अलग-अलग इलाकों में लोगों ने खुद ही अपनी जीवन लीला क्यों खत्म कर ली. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थलों की जांच कर जरूरी सबूत जब्त कर लिए हैं. मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है. अब आप खबर में आगे जानिए लखनऊ में कहां और किस-किस ने उठाया खौफनाक कदम.
ADVERTISEMENT
पहली घटना है महानगर की
पहला मामला महानगर का है. यहां 32 साल के शुभम वर्मा ने पत्नी के अलग रहने से परेशान होकर कथित तौर पर बुधवार शाम नदी में छलांग लगा दी. शुभम पेपरमिल स्थित नया बाबू पुरवा में रहता था और टैंपो चलाता था. पुलिस के मुताबिक, घटना से कुछ समय पहले लोगों ने उसे नदी किनारे शराब पीते देखा था. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
दूसरी घटना वजीरगंज से सामने आई
दूसरी घटना वजीरगंज क्षेत्र से सामने आई है. यहां 22 साल की बीएससी छात्रा बरखा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बरखा मध्य प्रदेश के रायसेन की रहने वाली थी और नीट परीक्षा में असफल होने के बाद डिप्रेशन से गुजर रही थी. बुधवार शाम मकान मालिक ने उसे कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका देखा. आनन-फानन में उसे उतारकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
तीसरा मामला यहां से सामने आया
तीसरा मामला गुडंबा इलाके का है. यहां इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का 19 वर्षीय छात्र अब्दुल्ला तौफीक फांसी पर लटका मिला. अब्दुल्ला बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र था और पढ़ाई में मेधावी माना जाता था. परिजनों के मुताबिक, हाल ही में उसने कॉलेज एग्जाम में गोल्ड मेडल हासिल किया था. मंगलवार देर रात दोस्त ने हॉस्टल के कमरे की खिड़की से झांककर उसे फंदे पर लटका देखा.
तीनों घटनाओं से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थलों की जांच की और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है. लगातार हो रही इन आत्महत्या की घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर युवाओं और परिवारों पर बढ़ते तनाव का हल कैसे निकाला जाए?
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 8 महीने पहले हुई थी नजमा की शादी अब इस हाल में मिली उसकी बॉडी, किसने मारा उसे?
ADVERTISEMENT
