यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान श्रीअन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में 250 महिलाओं को सिलाई मशीन और छात्रों को लैपटॉप वितरित किए. महिला शक्ति को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम ऐसा कर रहे हैं कि महिलाएं कपड़ा बनाएंगी और पूरी दुनिया पहनेगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि लखनऊ में पीएम मित्र पार्क 1100 एकड़ में बन रहा है. यहां कपड़े से जुड़ी सभी सुविधाएं एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा संत कबीरदास के नाम पर 10 स्थानों पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जा रहे हैं जो वस्त्र उद्योग से जुड़े नौजवानों को प्रशिक्षण देंगे.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने महंत शंकर पुरी और उनकी टीम को 108 वर्षों से संचालित इस आश्रम के लोकोपकारी कार्यों के लिए बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति अभियान से जुड़कर नारियों के स्वावलंबन के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रस्तुत करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 60 लाख महिलाओं को आवास, 12 करोड़ शौचालय, और 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन देना शामिल है. उन्होंने घरौनी योजना का भी जिक्र किया जिसके तहत 3 करोड़ परिवारों को मालिकाना अधिकार उनकी महिला सदस्य के नाम पर दिए गए हैं जो नारी गरिमा को सर्वोच्च स्थान देता है.
रेडिमेड गारमेंट्स की दुनिया में मांग
सीएम योगी ने आने वाले समय को रोजगार सृजन का बताते हुए कहा कि कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार की संभावना वस्त्र उद्योग में है. उन्होंने कहा कि रेडिमेड गारमेंट्स की दुनिया में काफी मांग है. उन्होंने एक जनपद, एक उत्पाद (ODOP) योजना का जिक्र किया जिसके कारण वाराणसी, भदोही, और लखनऊ जैसे जिलों को वैश्विक पहचान मिली है. सीएम ने कहा 'कपड़ा यहां की महिलाएं बनाएंगी. लेकिन उसे पूरी दुनिया पहनेगी.'
1100 एकड़ में बन रहा पीएम मित्र पार्क
उन्होंने बताया कि लखनऊ में पीएम मित्र पार्क 1100 एकड़ में बन रहा है. यहां कपड़े से जुड़ी सभी सुविधाएं एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा संत कबीरदास के नाम पर 10 स्थानों पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जा रहे हैं जो वस्त्र उद्योग से जुड़े नौजवानों को प्रशिक्षण देंगे.
संस्कृत को विश्व की जोड़ने वाली भाषा बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृत भाषा के महत्व पर भी विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि छात्र संस्कृत का अध्ययन करने के साथ ही आधुनिक ज्ञान जैसे कंप्यूटर, विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की भी जानकारी लें. सीएम योगी ने भविष्यवाणी की कि आने वाले समय में संस्कृत ही दुनिया की जोड़ने वाली भाषा रहेगी.' उन्होंने कहा कि संस्कृत के बिना किसी का काम नहीं चलेगा. सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार ने संस्कृत पढ़ने वाले हर छात्र के लिए छात्रवृत्ति जारी की है. सरकार जल्द ही संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों के रहने और खाने की व्यवस्था में अनुदान देगी. विशिष्ट शोध और उच्च अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए भी विशिष्ट छात्रवृत्ति जारी की जाएगी. सीएम ने कहा कि उनका उद्देश्य संस्कृत में अच्छे विद्वान बढ़ाना है क्योंकि वेद और व्याकरण भारत की विशिष्ट देन हैं. इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि और पाणिनी के योगदान का भी याद किया.
हर क्षेत्र में महिला को आगे बढ़ाने का हो रहा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल मिशन, रोजगार समेत जीवन के हर क्षेत्र में महिला को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा है. यह कार्यक्रम नारी रक्षा के साथ स्वावलंबन का अभियान है. काफी पहले से अन्नपूर्णा मंदिर ट्र्स्ट की ओर से 250 बालिकाओं को प्रतिवर्ष प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है. एक परिवार के भरण-पोषण में सिलाई मशीन बड़ी मदद कर सकती है. नारी को स्वावलंबन पथ पर अग्रसर करने में यह बड़ी भूमिका का निर्वहन भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 18000 करोड़ के 128 प्रोजेक्ट्स, वाराणसी रिंग रोड फेज 2 को लेकर भी आया बिग अपडेट
ADVERTISEMENT
