AI से लेकर बैंकिंग, इंजीनियरिंग की जॉब... 26 से 28 अगस्त तक लखनऊ के इस रोजगार मेले में माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां देंगी बंपर नौकरी
लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक 'रोजगार महाकुंभ 2025' में माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन जैसी कंपनियां 50 हजार से ज्यादा नौकरियां देंगी. AI, IT, बैंकिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर में शानदार मौके. इसके बारे में सारी जानकारी यहां लीजिए. ये भी जानिए कि आप इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लग रहे इस रोजगाल मेले में कैसे पहुंच सकते हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए 3 दिनों का एक शानदार मौका है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 26 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला लखनऊ के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट समेत 100 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं. सरकारी दावों के मुताबिक इस जॉब फेयर में 50 हजार से अधिक रोजगार के मौके सृजित होंगे. इस रोजगार मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर डिजाइन, ई-कॉमर्स जैसे अलग-अलग सेक्टर में जॉब के मौके मिल सकते हैं. आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोजगार महाकुंभ 2025 में वाधवानी AI, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी दिग्गज कंपनियां होंगी. ये कंपनियां युवाओं को स्टार्टअप और रिसर्च इकोसिस्टम में जॉब के मौके देंगी. इसका फायदा यूपी के इंजीनिरिंग और टेक्निकल ग्रेजुएट्स को मिलेगा.
ई कॉमर्स की दिग्गज फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से भी मिलेगा जॉब ऑफर
इस रोजगार मेले में ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन वेब सर्विसेज (AWS) भी शामिल हो रही हैं. ये कंपनियां सप्लाई चेन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, डेटा एनालिटिक्स और ऑनलाइन रिटेल ऑपरेशंस जैसे सेक्टर में जॉब के मौके देंगी.
फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर की जॉब के भी मौके
इस रोजगार मेले में युवाओं को फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर में भी जॉब के मौके मिलेंगे. इसके अलावा महिंद्रा जैसी कंपनियां भी शामिल होंगी. ये युवाओं को मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जॉब के मौके उपलब्ध कराएंगी. इन तीन दिनों में रोजगार मेले के भीतर युवाओं को इंप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव, ऑन स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने का मौका मिलेगा. एक सरकारी रिलीज के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा ये आयोजन यूपी की इकॉनमी, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को तेज करने के साथ निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने जैसे लक्ष्यों पर आधारित है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: Paytm, Airtel जैसी 100 से ज्यादा कंपनियां आ रहीं, 10 हजार प्लस जॉब... लखनऊ में लग रहे रोजगार महाकुंभ की सारी डिटेल
कैसे पहुंचें इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान?
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड में स्थित है.यह लखनऊ का एक प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय इलाका है. यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया और इंदिरा नगर हैं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) तक पहुंचने के लिए आपके पास लखनऊ के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से तमाम ऑप्शन उपलब्ध हैं.
लखनऊ के बस स्टैंड (आलमबाग बस टर्मिनस) से
आलमबाग बस टर्मिनस से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की दूरी लगभग 12-14 किमी है. आप ओला, उबर या स्थानीय टैक्सी बुक कर सकते हैं. यात्रा में लगभग 25-35 मिनट लगेंगे. ऑटो रिक्शा भी एक किफायती विकल्प है. इसके अलावा आलमबाग से गोमती नगर के लिए सिटी बस उपलब्ध हो सकती हैय आपको गोमती नगर या मुंशी पुलिया के लिए बस लेनी होगी, जो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास उतारेगी.
लखनऊ रेलवे स्टेशन (चारबाग रेलवे स्टेशन) से
चारबाग रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की दूरी लगभग 10-12 किमी है. चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मेट्रो स्टेशन है। आप रेड लाइन मेट्रो लेकर मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक जा सकते हैं. ये इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं (लगभग 2-3 किमी दूर). मुंशी पुलिया से आप ऑटो या ई-रिक्शा लेकर भी प्रतिष्ठान पहुंच सकते हैं. चारबाग से टैक्सी या कैब भी बुक की जा सकती है. इसके अलावा ऑटो और सिटी बस का भी विकल्प है.
लखनऊ एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमौसी) से
अमौसी हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की दूरी लगभग 20-22 किमी है. एयरपोर्ट से मेट्रो स्टेशन (अमौसी मेट्रो स्टेशन) उपलब्ध है. आप रेड लाइन मेट्रो से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक जा सकते हैं. एयरपोर्ट से प्रीपेड टैक्सी या ओला/उबर बुक की जा सकती है. इसके अलावा ऑटो और शटल का भी विकल्प ट्राई किया जा सकता है.