Lucknow News: मोहब्बत, धोखा और ब्लैकमेल... लखनऊ की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. करीब 7 साल पहले एक नाबालिग लड़का और 55 साल की महिला के बीच जिस्मानी रिश्ते बने. आरोप है कि जो महिला दादी की उम्र की थी उसने युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर मजबूरी का फायदा उठाकर उससे शादी कर ली. अब यह युवक अपनी जान बचाने की मांग कर रहा है. उसका दावा है कि बुजुर्ग महिला और उसके घरवाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. अब आप पूरा सनसनीखेज मामला विस्तार से खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
ये है बेबी और जीशान की पूरी कहानी
लखनऊ में जब एक युवक नाबालिग था, तब 55 साल की महिला ने उसे ब्लैकमेल कर जबरन शादी कर ली थी. अब वही महिला और उसका परिवार उस युवक को लगातार प्रताड़ित कर रहा है. सआदतगंज थाना क्षेत्र के महबूबगंज निवासी जीशान अंसारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई थी. कम उम्र से ही उसने नौकरी करना शुरू कर दिया. कैटरिंग में वेटर और दूसरे छोटे-मोटे काम करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात 55 साल की बेबी नाम की महिला से हुई, जो उसी कैटरिंग साइट पर काम करती थी.
'बेबी ने कई बार संबंध बनाए, मैं नाबालिग था...'
जीशान के मुताबिक बेबी 'मुझसे बातचीत करने लगी. फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. कई बार अपने घर ले गई और वहां संबंध बनाए. उस समय मैं नाबालिग था और उसकी मंशा नहीं समझ पाया." पीड़ित युवक का आरोप है कि करीब एक साल तक संबंध रखने के बाद महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया. जब उसने मना किया तो झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी. कई बार थाने जाकर झूठे आरोप लगाए और एक बार जेल भी भिजवा दिया.
'बेबी की पहले से दो शादियां हो चुकी थीं'
आरोप है कि बेबी ने एक दिन कोर्ट ले जाकर नोटरी पर जीशान से साइन करवा लिए और खुद को उसकी पत्नी बताने लगी. उसकी पहले से दो शादियां हो चुकी थीं और तीन बच्चे थे जो खुद जीशान से बड़े थे. जीशान ने बताया 'शादी के बाद उसने मुझे मां और भाई से मिलने नहीं दिया. अगर मैं घर चला जाता तो गाली-गलौज करती और धमकी देती कि अपने बेटों से जान से मरवा देगी.' कई साल तक इस प्रताड़ना को सहने के बाद जीशान ने आखिरकार बेबी से अलग रहना शुरू कर दिया. लेकिन अलग होने के बाद भी महिला और उसका परिवार पीछा नहीं छोड़ रहा है.
बेबी के बेटे और दामाद ने जीशान को पीटा
6 अक्टूबर की शाम जीशान अंबरगंज में अहसन सभासद के दफ्तर के पास से गुजर रहा था, तभी बेबी के बेटे फैसल और दामाद सद्दाम ने उसकी बाइक की चाबी छीनी और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित को गंभीर चोटें आईं. जीशान की शिकायत पर 7 अक्टूबर को सआदतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. उसने कहा, 'अब मैं इस महिला से हमेशा के लिए छुटकारा चाहता हूं.'
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया: इंस्पेक्टर सआदतगंज
इस मामले में इंस्पेक्टर सआदतगंज संतोष आर्या ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बेबी के बेटे की शादी होने वाली है और बेबी-जीशान के रिश्ते को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. सोमवार को इसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सलमान, फैज, शाद और सरताज घायल... लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास 2 पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, पर क्यों?
ADVERTISEMENT
