लखनऊ से जाने वालीं इंडिगो की 18 फ्लाइट्स को किया गया री-शेड्यूल, यात्रियों से की जा रही ये अपील

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट्स में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. कुल 28 आगमन फ्लाइट्स में से 18 री-शिड्यूल और 6 डिलेड हैं. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें.

indigo-flight-cancellations

समर्थ श्रीवास्तव

05 Dec 2025 (अपडेटेड: 05 Dec 2025, 02:18 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स के डिलेड हुई हैं. फ्लाइट्स में देरी होने की वजह से यात्री असुविधा का सामना कर रहे हैं. इसके चलते एयरपोर्ट पर काफी भीड़ बढ़ गई है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि यात्रियों की भीड़भाड़ की स्थिति अब सामान्य है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी यात्रियों से अनुरोध किया था कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी विमान का रनिंग स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें.

लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार यात्रियों के सहयोग से अब स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन उड़ानों की समय सारणी अभी भी प्रभावित है. लखनऊ आने वाली कुल 28 डोमेस्टिक फ्लाइट्स में से सिर्फ 4 फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय पर हैं. वहीं 18 फ्लाइट्स को री-शिड्यूल किया गया है. 6 फ्लाइट्स का स्टेटस अभी भी डिलेड दिखा रहा है.

लखनऊ से जाने वाली कुल 27 डोमेस्टिक फ्लाइट्स की स्थिति बेहतर है. इनमें से 21 फ्लाइट्स ऑन टाइम बता रही हैं. 2 फ्लाइट्स डिलेड हैं और 2 फ्लाइट्स का सिक्योरिटी चेक जारी है. 2 फ्लाइट्स के लिए चेक-इन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि डिपार्चर की स्थिति काफी हद तक सामान्य है. इसलिए एयरपोर्ट पर फिलहाल कोई बड़ी भीड़ या अव्यवस्था नहीं है.

इस सभी समस्याओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से गुजारिश की है कि वो एयरपोर्ट पर आने से पहले एक बार फ्लाइट का रनिंग स्टेटस चेक जरूर कर लें जिससे इस तरह की परेशानी से बचा जा सके. प्रशासन का कहना है कि यात्री अब स्टेटस चेक करके आ रहे हैं जिससे टर्मिनल पर अनावश्यक भीड़ जमा नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: 2.1 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स वाले कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की वो कहानी जो अबतक आप नहीं जान पाए

    follow whatsapp