लखनऊ में बनेंगे 5 हजार सरकारी फ्लैट्स, ये रखी जाएगी इनकी कीमत, LDA की इस योजना की डिटेल्स जानिए

Lucknow LDA New Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) करीब पांच हजार सस्ते आवास (फ्लैट) बनाने की तैयारी कर रहा है. इन फ्लैट्स की कीमत आपको हैरान कर देगी. इसके अलावा एलडीए की आने वाली अनंत नगर, नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाओं में भी नियमों के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवास बनाए जाएंगे.

Lucknow Sarkari Flats Yojana

यूपी तक

02 Dec 2025 (अपडेटेड: 02 Dec 2025, 07:30 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए अब सस्ते और सुंदर घर का सपना देखना सिर्फ कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बड़े निर्देश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है. LDA अब करीब 5000 सस्ते आवास (फ्लैट) बनाने की तैयारी में है जिसके लिए जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है. सबसे अच्छी बात यह है कि प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक रखने का प्रस्ताव है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग इन किफायती योजनाओं का लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें...

LDA के वीसी प्रथमेश कुमार ने ये भी बताया

LDA के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नई आवास योजनाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए अर्जन विभाग को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एलडीए की आने वाली अनंत नगर, नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाओं में भी नियमों के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवास बनाए जाएंगे.

वीसी ने कहा कि 'हमारा प्रयास रहेगा कि डालीबाग जैसी योजनाओं में जो सुविधाएं दी गईं जैसे पार्किंग और पार्क की व्यवस्था वैसी ही सुविधाएं नई योजनाओं में भी हों ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.' 

ये भी पढ़ें: 19 टावरों में 2496 फ्लैट्स... LDA की अटल नगर योजना में ये है 1 और 2BHK मकान की कीमत, पूरी डिटेल्स यहां

    follow whatsapp