चंद घंटे पहले देवेंद्र और सूरज मिले अंजान महिला से, झोपड़ी में तीनों ने पी शराब और बनाए संबंध... फिर हो गया कांड

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने देवेंद्र और सूरज नामक दो लड़कों को एक महिला की हत्या करने के आरोप में अरेस्ट किया है. दोनों ने महिला को क्यों मारा, उसकी कहानी खौफनाक है.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 11:59 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: देवेंद्र सिंह और सूरज पाल. ये खबर इन दोनों के नाम के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है. दोनों ने मिलकर ऐसा कांड किया है, जिसे जान लखनऊ पुलिस भी हैरान है. देवेंद्र और सूरज पर एक महिला की हत्या का आरोप है. ऐसा नहीं है कि ये दोनों महिला को पहले से जानते थे. वारदात से चंद घंटे पहले ही ये दोनों महिला से मिले. महिला ने इन दोनों के साथ मिलकर शराब पी. शराब पीने के बाद देवेंद्र और सूरज ने महिला संग शारीरिक संबंध भी बना लिए. फिर तीनों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद में देवेंद्र और सूरज से महिला की हत्या हो गई. पुलिस ने दोनों को इसी आरोप में अरेस्ट कर लिया है.  

यह भी पढ़ें...

महिला कैसे मिली दोनों से और फिर क्या-क्या हुआ?

लखनऊ पुलिस की पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह नवाबपुरवा में देशी शराब की दुकान पर गया था. वहीं एक महिला ने हाथ देकर उसका ई-रिक्शा रोका और उसमें बैठ गई. रास्ते में उससे बातचीत के दौरान शारीरिक संबंध बनाने की बात हुई. महिला ने इसपर पहले शराब पिलाने की शर्त रख दी. देवेंद्र ने यह बात फोन पर अपने दोस्त सूरज को बताई. इसके बाद वह महिला को सूरज की झोपड़ी (विशाल खंड-2) ले गया. वहां तीनों ने शराब पी. शारीरिक संबंध बनाए. महिला नशे में हो गई और पैसे को लेकर विवाद करने लगी. आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण शोर-शराबे से दोनों घबरा गए और गुस्से में उसे धक्का दे दिया.

महिला का सिर तख्ते से टकराया और हो गई उसकी मौत 

धक्का लगने से महिला का सिर पीछे पड़े तख्ते से टकरा गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गई. काफी देर तक उसके न उठने पर दोनों घबरा गए और हालात बिगड़ते देख देर रात 3 बजे तक इंतजार किया. जब उसने कोई हरकत नहीं की, तो दोनों ने उसकी लाश को सूरज के ई-रिक्शा में डालकर विशाल खंड की एक सुनसान गली में दीवार से सटाकर ऐसे छोड़ दिया कि लगे कि महिला नशे में पड़ी है. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए.

महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने 5 टीमें बनाई. डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आसपास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ की. मेनुअल इनपुट, आउटपुट फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. डीसीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह और 24 वर्षीय सूरज पाल के रूप में हुई है. हाल में दोनों गोमतीनगर के विशाल खंड-2 में रहते थे. 
 

ये भी पढ़ें: घर पर मोबाइल नहीं भूलती तो…लखनऊ में नेशनल एथलीट 23 साल की जूली यादव की हुई दर्दनाक मौत, कैसे हुआ ये सब?

 

    follow whatsapp