Lucknow Crime News: देवेंद्र सिंह और सूरज पाल. ये खबर इन दोनों के नाम के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है. दोनों ने मिलकर ऐसा कांड किया है, जिसे जान लखनऊ पुलिस भी हैरान है. देवेंद्र और सूरज पर एक महिला की हत्या का आरोप है. ऐसा नहीं है कि ये दोनों महिला को पहले से जानते थे. वारदात से चंद घंटे पहले ही ये दोनों महिला से मिले. महिला ने इन दोनों के साथ मिलकर शराब पी. शराब पीने के बाद देवेंद्र और सूरज ने महिला संग शारीरिक संबंध भी बना लिए. फिर तीनों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद में देवेंद्र और सूरज से महिला की हत्या हो गई. पुलिस ने दोनों को इसी आरोप में अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT
महिला कैसे मिली दोनों से और फिर क्या-क्या हुआ?
लखनऊ पुलिस की पूछताछ में आरोपी देवेंद्र ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह नवाबपुरवा में देशी शराब की दुकान पर गया था. वहीं एक महिला ने हाथ देकर उसका ई-रिक्शा रोका और उसमें बैठ गई. रास्ते में उससे बातचीत के दौरान शारीरिक संबंध बनाने की बात हुई. महिला ने इसपर पहले शराब पिलाने की शर्त रख दी. देवेंद्र ने यह बात फोन पर अपने दोस्त सूरज को बताई. इसके बाद वह महिला को सूरज की झोपड़ी (विशाल खंड-2) ले गया. वहां तीनों ने शराब पी. शारीरिक संबंध बनाए. महिला नशे में हो गई और पैसे को लेकर विवाद करने लगी. आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण शोर-शराबे से दोनों घबरा गए और गुस्से में उसे धक्का दे दिया.
महिला का सिर तख्ते से टकराया और हो गई उसकी मौत
धक्का लगने से महिला का सिर पीछे पड़े तख्ते से टकरा गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गई. काफी देर तक उसके न उठने पर दोनों घबरा गए और हालात बिगड़ते देख देर रात 3 बजे तक इंतजार किया. जब उसने कोई हरकत नहीं की, तो दोनों ने उसकी लाश को सूरज के ई-रिक्शा में डालकर विशाल खंड की एक सुनसान गली में दीवार से सटाकर ऐसे छोड़ दिया कि लगे कि महिला नशे में पड़ी है. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए.
महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने 5 टीमें बनाई. डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आसपास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ की. मेनुअल इनपुट, आउटपुट फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. डीसीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह और 24 वर्षीय सूरज पाल के रूप में हुई है. हाल में दोनों गोमतीनगर के विशाल खंड-2 में रहते थे.
ADVERTISEMENT









