क्लास 6 का आरव लखनऊ में एग्जाम देते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा, डॉक्टर देते रह गए CPR पर उसकी बॉडी...

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. छठी क्लास के छात्र की एग्जाम हॉल में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. छात्र की पहचान अमेय सिंह उर्फ आरव के रूप में हुई है.

Lucknow News

अंकित मिश्रा

05 Dec 2025 (अपडेटेड: 05 Dec 2025, 06:09 PM)

follow google news

Lucknow News: लखनऊ के मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को छात्र अमेय सिंह (आरव) एग्जाम दे रहा था. वह छठी क्लास का स्टूडेंट था. एग्जाम देते समय अचानक आरव की तबीयत बिगड़ गई. वह बेहोश होकर सीट से नीचे गिर पड़ा. टीचर अमेय को आनन-फानन में अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने लंबे समय तक अमेय को बचाने की कोशिश की. अमेय को डॉक्टरों ने CPR दिया. उसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं हुई. अमेय को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया गया. यानी अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमेय की मौत हो चुकी थी. 

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर ने क्या बताया?

BRD अस्पताल महानगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत दीक्षित ने बताया कि सुबह 11 बजे बच्चे को अचेत अवस्था में लाया गया था. इमरजेंसी टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के पिता संदीप सिंह भी अस्पताल पहुंचे. 

अमेय की इस दुखद और आकस्मिक मौत ने पूरे स्कूल और उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परीक्षा के दौरान हुई इस अचानक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. पिता संदीप सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों का हाल बेहाल है. डॉक्टरों और स्कूल स्टाफ द्वारा बचाने के लिए किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद अमेय की जिंदगी बचाई नहीं जा सकी. इस दर्दनाक घटना के बाद से मोंट फोर्ट इंटर कॉलेज में शोक का माहौल है. हर कोई एक हंसते-खेलते छात्र के अचानक चले जाने से परेशान है. 

ये भी पढ़ें: सतपाल सिंह की पत्नी कह रही कि वो मेरा अश्लील वीडियो लीक कर देगा... लखनऊ का ये कांड आपको चौंका देगा

    follow whatsapp