सतपाल सिंह की पत्नी कह रही कि वो मेरा अश्लील वीडियो लीक कर देगा... लखनऊ का ये कांड आपको चौंका देगा

Lucknow Crime: लखनऊ में एक युवती ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे शादी का झांसा देकर न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि पूर्व के मुकदमों से बचने के लिए उसके साथ सोची-समझी साजिश के तहत छल भी किया गया.

Lucknow Crime

अंकित मिश्रा

• 03:59 PM • 05 Dec 2025

follow google news

Lucknow Crime: जगह लखनऊ. यहां कार में एक आदमी महिला के सिर पर पिस्तौल तानता है. बोलता है कि अगर किसी से कुछ कहा तो प्राइवेट फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा. आप इस बात को जानकार चौंक सकते हैं कि जो शख्स महिला को धमकी दे रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है. शख्स की यह बात सुन महिला घबरा गई!

यह भी पढ़ें...

इस मामले की शुरुआत आज से करीब 5 साल पहले हुई थी. प्रॉपर्टी के काम के दौरान सतपाल सिंह से एक महिला से मुलाकात हुई.  ये मुलाकात बाद में दोस्ती में बदली. सतपाल और महिला करीब आ गए. दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और सतपाल ने शादी का वादा कर दिया. इसी के बाद इस कहानी में एक बड़ा मोड़ सामने आया. महिला को उम्मीद नहीं थी कि यहां से उसकी जिंदगी बदल जाएगी. 

महिला के मर्जी के बगैर बनाए गए थे संबंध!

आरोप है कि शादी से पहले सतपाल ने महिला की मर्जी के बगैर उससे शारीरिक संबंध बनाए. महिला प्रग्नेंट हो गई. मगर सतपाल को बच्चे की कोई चाहत नहीं थी. महिला का आरोप है कि सतपाल, उसकी मां पंकज सिंह और पिता गिरिश सिंह ने उसका गर्भपात जबरन करा दिया था. 

इसके बाद भी महिला को शादी का आश्वासन दिया जाता रहा. जब मामला बढ़ा तो आरोपियों ने शादी में एक बहुत बड़ी मांग रख दी. पंकज और उसके परिवार की तरफ से महिला से 5 करोड़ रुपये नकद और एक लग्जरी कार की मांग की गई. इतनी बड़ी मांग महिला और उसका परिवार पूरी करने में सक्षम नहीं था. मांग पूरी न होती देख पंकज ने शादी से इनकार कर दिया.

जेल न हो इसलिए सतपाल ने लकर ली थी शादी?

काफी वक्त पर परेशान रहने के बाद पीड़िता ने मार्च 2025 में सतपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पीड़िता का कहना है कि इसी मुकदमे में जेल जाने से बचने के लिए सतपाल ने 28 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में उससे शादी कर ली.  4 जून को शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया.

पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के बाद भी सतपाल उसे अपने घर नहीं ले गया. न ही पत्नी का दर्जा दिया. जब भी उसने अपने अधिकारों की बात की वह टालता रहा. आखिरकार 2 दिसंबर को उसे घर बुलाया गया. 

2 दिसंबर को हुई थी महिला संग मारपीट

बताया जा रहा है कि सतपाल ने महिला को 2 दिसंबर को घर बुलाया था. वह शाम 4 बजे पहुंच गई. उसकी मां उसके साथ थीं. लेकिन जैसे ही महिला वहां पहुंची तो सतपाल सिंह के पिता गिरिश कुमार सिंह, मां पंकज सिंह, बहन रिचा सिंह, छोटे भाई की पत्नी सत्यवती और नौकर अतुल सिंह ने मिलकर कथित तौर पर अचानक हमला कर दिया. पीड़िता का कहना है सभी लोगों ने 'मुझे जान से मारने की नीयत से गला दबाया, बुरी तरह पीटा और धमकी दी कि आज तुम और तुम्हारी मां दोनों को खत्म कर देंगे ताकि पहले किया गया मुकदमा भी खत्म हो जाए.' आरोप है कि इस दौरान पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट की गई. 

पीड़िता ने कहा है कि सतपाल और उसके परिवार ने 5 साल तक उसे सिर्फ इस्तेमाल किया है. अब जब उसने आवाज उठाई है तो उसे और उसकी मां को जान का खतरा है. उसने कहा, 'अगर मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी सतपाल, उसके माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदार जितेंद्र सिंह की होगी.' इस पूरे मामले पर डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से पॉर्न वीडियो बनाओ... लड़की को अननोन नंबर से आया मेसेज, भेजने वाले का चेहरा देख दंग रह गई वो

 

    follow whatsapp