दिवाली पर लखनऊ आवास विकास का ऐतिहासिक ऑफर... फ्लैट पर पाएं 15% डिस्काउंट, किया ये काम तो मिलेगी एक्सट्रा 2% छूट

Lucknow Awas Vikas Flats Scheme: दिवाली के मौके पर लखनऊ आवास विकास परिषद ने फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने फ्लैटों पर 15% तक की सीधी छूट देने का प्रस्ताव पास किया है. 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग पर मिलेगा फायदा.

Lucknow Awas Vikas Flats Scheme

यूपी तक

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 12:54 PM)

follow google news

Lucknow Awas Vikas Flats Scheme: त्योहारों के सीजन में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए लखनऊ से एक बड़ी खुशखबरी आई है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद बोर्ड ने दिवाली के मौके को देखते हुए फ्लैट खरीदारों के लिए एक बंपर छूट योजना पास कर दी है. आवास विकास के खाली पड़े फ्लैटों को जल्द बेचने के लिए यह छूट दी जा रही है. इस योजना के तहत न सिर्फ 15 प्रतिशत तक की सीधी छूट मिलेगी बल्कि कब्जा पाने के नियम और किस्तों पर लगने वाले ब्याज में भी भारी कटौती की गई है. 

यह भी पढ़ें...

खरीदारों के लिए तीन बड़ी सौगातें

आवास विकास परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने इस विशेष छूट योजना की जानकारी दी है. यह योजना 31 जनवरी 2026 तक बुकिंग कराने वाले सभी बहुमंजिला आवासीय योजनाओं पर लागू होगी.

1. ऐसे मिलेगी 15% छूट

  • 15% छूट: उन खरीदारों को मिलेगी जो 60 दिन के भीतर फ्लैट का पूरा पैसा जमा कर देंगे. (पहले यह छूट केवल 5% थी)
  • 10% छूट: उन खरीदारों को मिलेगी जो 90 दिन के भीतर पूरा पैसा जमा कर देंगे.

2. 50% भुगतान पर तुरंत कब्जा

अब खरीदार 50% पैसा जमा करते ही फ्लैट का कब्जा पा सकेंगे. (पहले कब्जा केवल पूरा पैसा जमा होने पर दिया जाता था).

3. EMI पर कम ब्याज और अतिरिक्त छूट

  • बाकी बचे 50% पैसे को चुकाने के लिए 10 साल की किश्तें (EMI) दी जाएंगी.
  • किस्तों पर लगने वाला ब्याज दर 11.50 प्रतिशत से घटाकर अब केवल 9.00 प्रतिशत कर दिया गया है. 
  • अगर कोई खरीदार 10 साल की अवधि से पहले ही किस्तों का पूरा भुगतान कर देता है, तो उसे 2 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.

यह योजना लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के उन फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो त्योहारों पर अपने सपनों का घर बुक करने की योजना बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज से 5-10 मिनट की दूरी पर मिलेंगे 11 लाख से कम कीमत के फ्लैट्स, ये है पूरी योजना

    follow whatsapp