Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां अतुल तिवारी नामक इंजीनियर ने विरामखंड स्थित घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस को शव करीब तीन से चार दिन पुराना मिला. चौंकाने वाली बात यह रही कि घर में मौजूद उनकी मां को बेटे की मौत का पता ही नहीं चला. एसीपी गोमती नगर का कहना है कि अतुल ने हाथ की नस काटकर जान दी है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है.
ADVERTISEMENT
मां का चल रहा था इलाज
अतुल तिवारी अपनी मां सुधा तिवारी के साथ विरामखंड में रहते थे. मां भूतल पर, जबकि अतुल पहली मंजिल पर रहते थे. मां की मानसिक हालत पहले से ठीक नहीं है और उनका इलाज भी चल रहा था. बताया गया है कि पत्नी से विवाद के चलते अतुल कुछ समय से तनाव में थे. अतुल की पत्नी उनके साथ नहीं रह रही थीं.
बहन ने किया था मामा को फोन
मंगलवार को दिल्ली में रहने वाली बहन गीतिका ने जब मां को फोन कर भाई की कुशलक्षेम पूछी, तो जवाब सुनकर उनके होश उड़ गए. मां ने कहा कि चार दिन से बेटे को नहीं देखा है. ऊपर जाने से भी उन्होंने रोक रखा था. संदेह गहराया तो बहन ने मामा, पूर्व विधायक अभय ओझा को फोन किया.
दरवाजा खोलने के बाद सामने जो नजारा चौंकाने वाला था
मामा ने लखनऊ में मौजूद परिचित को घर भेजा. जब वह भूतल पर पहुंचा तो कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी. दरवाजा खोलने के बाद सामने जो नजारा था, उसने सभी को झकझोर दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गोमती नगर थाने की पुलिस मौके पहुंची. इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. एसीपी गोमती नगर का कहना है कि अतुल ने हाथ की नस काटकर जान दी है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है.
ADVERTISEMENT
