Lucknow LDA News: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) बड़ा कदम उठाने जा रहा है. एलडीए कुकरैल नदी के किनारे लगभग 24 एकड़ में उर्मिला वन विकसित करेगा. यह वन पूरी तरह प्राकृतिक रूप में तैयार किया जाएगा. खास बात यह है कि यहां किसी तरह के बड़े सिविल वर्क नहीं होंगे, सिर्फ सुरक्षा के लिए चारों तरफ फेंसिंग लगाई जाएगी. मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और एलडीए के अध्यक्ष ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेपर मिल कॉलोनी, भीखमपुर के पास कुकरैल नदी से सटी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया था. अब उस भूमि पर यह वन विकसित किया जाएगा. मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया जाएगा, जिससे कम समय में सघन वन तैयार होगा. यहां लगने वाले पौधे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए चुने जाएंगे. इससे न सिर्फ शहर को शुद्ध वायु मिलेगी, बल्कि मिट्टी सुधार, कटाव रोकथाम, जैव विविधता और जलवायु शुद्धिकरण में भी मदद मिलेगी.
सिंचाई के लिए आधुनिक व्यवस्था, स्प्रिंकलर से होगा पानी का छिड़काव
वन क्षेत्र में पौधों की सिंचाई के लिए स्थायी सिस्टम तैयार किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसमें तय दूरी पर पॉप-अप स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे. इससे पौधों को नियमित पानी मिल सकेगा.
इन प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे
सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह के अनुसार उर्मिला वन में बरगद, पीपल, पाकड़, पिलखन, नीम, अमरूद, आम जैसी प्रजातियों के पेड़ होंगे. नदी किनारे कैना, लोटस, वॉटर लिली, कोलकेसिया और विटिवर जैसे पौधे भी लगाए जाएंगे, जो पानी में लेड की मात्रा को नियंत्रित रखने में सहायक होंगे.
ADVERTISEMENT
