पति को छोड़ लखनऊ में प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी 19 साल की मानसी फिर उसके साथ जो हुआ दहल जाएंगे

लखनऊ में 19 साल की विवाहिता मानसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मानसी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी. जानें मानसी की मां ने क्या आरोप लगाए.

Lucknow Mansi case. (Representative image).

आशीष श्रीवास्तव

• 08:14 AM • 25 Aug 2025

follow google news

रिश्तों को वक्त न देना और मैच्योरिटी से जीवन में फैसले न लेने के नतीजे बेहद बुरे हो सकते हैं. लखनऊ का मानसी केस कुछ ऐसा ही है. लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में विवाहिता 19 साल की मानसी के साथ जो हुआ वो सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर यंग पीढ़ी रिश्तों में इस कदर फेल क्यों हो जा रही है कि जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं. शनिवार को मानसी की डेड बॉडी मिली है. उसकी मां ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि मानसी अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी. 

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ मानसी के साथ? 

आपको बता दें कि लखनऊ में मानसी नाम की विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. शनिवार को उसकी बॉडी किराए के मकान में लटकते मिली. मानसी की मां ने उसके बॉयफ्रेंड अजीत पर मानसी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. मां का कहना है कि पुलिस ने शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की और मामले को टालती रही. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट संग पकड़ी गई थाईलैंड की थोंगफुन छायाफा, इसके साथी जसविंदर सिंह के कांड हैरान कर देंगे

7 महीने पहले ही हुई थी मानसी की शादी पर रहती थी प्रेमी के साथ

सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव निवासी रेनू ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी मानसी की शादी करीब सात महीने पहले सोहरी गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के दो महीने बाद गांव का ही अजीत नाम का युवक मानसी को भगा ले गया और दोनों बीकेटी क्षेत्र में लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. रेनू का कहना है कि उन्हें इस संबंध की जानकारी बाद में मिली.  

रेनू ने आरोप लगाया कि शनिवार को पुलिस ने उन्हें बेटी की मौत की सूचना दी. बताया गया कि मानसी का शव फंदे से लटकता मिला है. रेनू का आरोप है कि अजीत ने हत्या कर उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया. मां का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. वह रविवार शाम तक पोस्टमॉर्टम हाउस पर बैठी रहीं, लेकिन 30 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की फाइल आगे नहीं बढ़ाई.

घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार शाम करीब 6 बजे बीकेटी पुलिस मॉर्च्युरी पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बीकेटी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

    follow whatsapp