लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट संग पकड़ी गई थाईलैंड की थोंगफुन छायाफा, इसके साथी जसविंदर सिंह के कांड हैरान कर देंगे
Lucknow Crime News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक थाई महिला को जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया. वह पहले से ब्लैकलिस्टेड थी और एक भारतीय मददगार की सहायता से अवैध रूप से रह रही थी.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड की एक महिला को वीजा नियमों का उल्लंघन कर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके एक स्थानीय मददगार को भी गिरफ्तार किया है, जिसने उसे यहां रहने में मदद की थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थोंगफुन छायाफा उर्फ डारिन चोकथनपट नाम की महिला को इमिग्रेशन अधिकारियों ने तब रोका जब वह एक फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर थाईलैंड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रही थी.









