लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में फर्जी पासपोर्ट संग पकड़ी गई थाईलैंड की थोंगफुन छायाफा, इसके साथी जसविंदर सिंह के कांड हैरान कर देंगे

यूपी तक

Lucknow Crime News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक थाई महिला को जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया. वह पहले से ब्लैकलिस्टेड थी और एक भारतीय मददगार की सहायता से अवैध रूप से रह रही थी.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड की एक महिला को वीजा नियमों का उल्लंघन कर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके एक स्थानीय मददगार को भी गिरफ्तार किया है, जिसने उसे यहां रहने में मदद की थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थोंगफुन छायाफा उर्फ डारिन चोकथनपट नाम की महिला को इमिग्रेशन अधिकारियों ने तब रोका जब वह एक फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर थाईलैंड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रही थी.

2024 में भारत आई थी महिला

पुलिस के अनुसार, यह महिला पहले भी साल 2024 में एक अलग पासपोर्ट पर भारत आई थी और वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. इसके बावजूद उसने जुलाई 2025 में जाली दस्तावेजों का उपयोग करके फिर से भारत में प्रवेश किया. तब से वह जसविंदर सिंह के घर पर अवैध रूप से रह रही थी. 

पुलिस का कहना है कि जसविंदर सिंह ने दो अन्य लोगों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम की मदद से इस महिला के लिए कई फर्जी थाई पासपोर्ट की व्यवस्था की थी. ये दोनों आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने महिला के पास से तीन फर्जी पासपोर्ट, थाई राष्ट्रीय पहचान पत्र, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी

अधिकारी ने बताया कि जसविंदर सिंह ने महिला को सरोजिनी नगर इलाके में रहने की जगह ही नहीं दी, बल्कि ब्लैकलिस्ट होने के बावजूद अधिकारियों से बचने में भी उसकी मदद की. इस मामले में सरोजिनी नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और विदेशी अधिनियम की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: UP Crime News: 1 लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को STF ने मार गिराया... इसकी क्राइम हिस्ट्री देख चौंक जाएंगे

    follow whatsapp