Lucknow Crime News: लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज की हाई-टेक मल्टी-लेवल पार्किंग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां खड़ी एक महिंद्रा थार गाड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस बरामद किया है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी इस गौमांस को कहां लेकर जा रहा था और इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. यह पूरी कार्रवाई एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजरतगंज मल्टी-लेवल पार्किंग में अवैध गतिविधि चल रही है. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने अपनी टीम के साथ तत्काल छापेमारी की. पुलिस ने पहले फ्लोर पर खड़ी एक काली थार गाड़ी को संदिग्ध पाया. इस गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की में रखे बैग से करीब 20 किलो गौमांस बरामद हुआ.
कौन है आरोपी?
मौके से पुलिस ने गाड़ी के मालिक मोहम्मद वासिफ को हिरासत में ले लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अमीनाबाद थाना क्षेत्र के गुईन रोड का रहने वाला है. इस घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी इस गौमांस को कहाँ लेकर जा रहा था और इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में हिमांशु तिवारी ने 17 साल की लड़की की जिंदगी खराब कर दी, गंदे वीडियो वाली कहानी पता चली
ADVERTISEMENT
