Lucknow LDA Varuna Vihar Yojana: लखनऊ बहुत जल्द ही उत्तर भारत का एक बड़ा लॉजिस्टिक और रिहायशी केंद्र बनने जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की वरुण विहार योजना के तहत 15000 से ज्यादा रिहायशी और कमर्शियल प्लॉट बनाए जाएंगे. इसके अलावा 300 एकड़ में एक लॉजिस्टिक पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर भी विकसित होगा. बुधवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित इस योजना का निरीक्षण किया और भूमि जुटाव के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. दोना गांव स्थित साइट ऑफिस में उन्होंने किसानों से सीधा संवाद भी किया.
ADVERTISEMENT
प्राधिकरण का कहना है कि कुल 5610 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली वरुण विहार योजना से लगभग 3 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी. आगरा एक्सप्रेस-वे और किसान पथ से सीधे कनेक्ट यह योजना राजधानी में उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक क्षेत्र में नए निवेश और रोजगार के अवसर लाएगी.
800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट और अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स
इस मेगा प्रोजेक्ट में करीब 800 एकड़ ग्रीन बेल्ट, पार्क और वॉटर बॉडीज के लिए सुरक्षित की गई है. यहीं एक सेंट्रल पार्क और अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला गोल्फ कोर्स भी तैयार किया जाएगा.
25 सेक्टर और इंटर स्टेट बस टर्मिनल का भी प्रावधान
योजना के तहत 25 सेक्टर बनाए जाएंगे, जिनमें ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था होगी. सुगम यातायात के लिए यहां आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) भी बनाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान किसानों ने भूमि देने पर सहमति जताई, जिससे प्राधिकरण को उम्मीद है कि परियोजना को जल्द ही धरातल पर उतारा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर बने 72 फ्लैट्स, 9 से 9.50 लाख होगी एक की कीमत
ADVERTISEMENT
