Lucknow Crime News: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. युवती ने हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया है. यह घटना तब हुई जब युवती सीएम आवास के पास पहुंची और आत्मदाह का प्रयास करने लगी. मगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने 20 जुलाई को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में हरियाणवी गायक उत्तर कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात से परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री आवास के पास आकर यह कदम उठाने की कोशिश की. घटना से पहले पीड़िता ने सोशल मीडिया पर भी यह धमकी दी थी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह सीएम आवास के पास खुद को आग लगा लेगी.
गौतमपल्ली पुलिस ने बचाया
मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवती के इरादे को भांप लिया और उसे आत्मदाह करने से पहले ही दबोच लिया. इसके बाद गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने युवती को पकड़ा और इस घटना की जानकारी गाजियाबाद पुलिस को दी. फिलहाल गौतमपल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ की मशहूर यूनिवर्सिटी में लड़के को दनादन थप्पड़ जड़ने वाली लड़की की कहानी भी जान लीजिए
ADVERTISEMENT
