लखनऊ के विदेश और देवेश यादव ने कर दी अपने जीजा शनि रावत की निर्मम हत्या, बहन की लव मैरिज से थे खफा

Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में भाइयों का खूनी बदला. बहन की लव मैरिज से थे नाराज. सालों ने जीजा को उतारा मौत के घाट.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

11 Sep 2025 (अपडेटेड: 11 Sep 2025, 06:16 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में प्रेम विवाह की दर्दनाक कहानी सामने आई है. लव मैरिज से नाराज भाइयों ने अपनी बहन के पति की बेरहमी से हत्या कर दी. शादी के बाद से ही आरोपी, जीजा को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपियों पर हत्या और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें...

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 24 साल के शनि रावत ने डेढ़ साल पहले सरला से प्रेम विवाह किया था. यह शादी सरला के भाइयों, विदेश यादव उर्फ जीतू और देवेश यादव को मंजूर नहीं थी. शादी के बाद से ही वे लगातार दोनों को धमकियां दे रहे थे. यहां तक कि एक बार उन्होंने शनि के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा और घर में आग लगा दी थी.  पुलिस के मुताबिक आरोपी दबंग किस्म के हैं और इसी वजह से पीड़ित परिवार तीन महीने तक छिपकर रहा. लेकिन करीब एक महीने पहले आरोपियों को शनि के नए पते का पता चल गया. इसके बाद उन्होंने साजिश रची. सरला के एक रिश्तेदार संतोष यादव को शनि से दोस्ती करने के लिए भेजा गया. संतोष ने शनि से दोस्ती बढ़ाई और उसे अक्सर मिलने के लिए बुलाने लगा.

शनि की पत्नी सरला ने बताया कि आखिरी बार जब उन्होंने अपने पति को फोन किया, तो शनि बहुत डरा हुआ था. उसने खुजौली में होने की बात कही. तभी पीछे से संतोष ने फोन छीन लिया और कहा कि शनि झूठ बोल रहा है. सरला को शक हुआ, उसने फोन पर भाइयों के होने की बात कही तो फोन काट दिया गया. इसके बाद शनि से कोई संपर्क नहीं हो सका. दो दिन बाद, निगोंहा थाना क्षेत्र में एक नाले में शनि का शव मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त की और शनि के पिता राम नरेश रावत ने शव को पहचाना. 

एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली बसंत कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पूरी साजिश कबूल की है. उन्होंने बताया कि संतोष ने फोन कर शनि को शराब के ठेके पर बुलाया. वहां से शनि को स्कॉर्पियो में बैठाया गया और रास्ते में रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को सिसेंडी मार्ग के पास नाले में फेंक दिया गया ताकि किसी को शक न हो. एडीसीपी का कहना है कि सभी आरोपियों पर हत्या और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: हरियाणवी सिंगर उत्तम कुमार पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने लखनऊ में CM आवास के बाहर ये क्या किया

 

    follow whatsapp