लखनऊ में गुरुवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. यात्रियों से भरी रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस कैसरबाग डिपो की थी और हरदोई से लखनऊ आ रही थी. बस में कुल 44 यात्री सवार थे. अचानक बस का संतुलन बिगड़ा और वह पलटकर नीचे खाई में जा गिरी.
ADVERTISEMENT
डीएम लखनऊ ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. 19 लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को KGMU ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. सामान्य चोटिलों को CHC में भर्ती कराया गया है. CHC काकोरी के डिप्टी सीएमओ केडी मिश्रा ने बताया कि 14 घायलों को यहां लाया गया था. एक युवक दिलशाद की मौत पहले ही हो चुकी थी. मृतकों में 4 की पहचान हो गई है. एक शव की पहचान अभी बाकी है. प्रशासन ने परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम विशाख जी. अय्यर और सीपी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीमों ने कई यात्रियों को बस से बाहर निकाला. SDRF और फायर सर्विस की मदद से राहत-बचाव कार्य किया गया. बस कैसे पलटी और हादसे की वजह क्या रही, इसकी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
