लखनऊ में प्रतीक गुप्ता से 2 लाख की रिश्वत लेने पहुंचा था दारोगा धनंजय सिंह, पैसे मिलने से पहले ही हो गया कांड 

Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस फिर एक बार शर्मसार हुई है. यहां एक दारोगा को एंटी करप्शन विभाग ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया है.

तस्वीर में पीड़ित प्रतीक गुप्ता.

अंकित मिश्रा

• 11:38 AM • 30 Oct 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ पुलिस की साख पर एक बार फिर बट्टा लगा है. राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पेपरमिल चौकी इंचार्ज SI धनंजय सिंह को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. चौकी के भीतर हुई इस गिरफ्तारी से महकमे में हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें...

यह कार्रवाई बुधवार को चौकी परिसर में ही हुई. आरोप है कि दारोगा धनंजय सिंह ने एक गंभीर मामले से नाम हटाने के एवज में यह घूस मांगी थी. पीड़ित प्रतीक गुप्ता जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर चौकी पहुंचा, पहले से जाल बिछाकर बैठी एंटी करप्शन टीम ने दबिश दे दी और दारोगा को मौके पर ही दबोच लिया.

50 लाख की हुई थी डिमांड, 2 लाख में डील

पीड़ित प्रतीक गुप्ता ने पुलिसिया भ्रष्टाचार के इस पूरे खेल का खुलासा किया. प्रतीक ने बताया कि उन्हें करीब दो महीने पहले एक फर्जी गैंगरेप केस में फंसाया गया था. यह मामला तब शुरू हुआ जब एक पूर्व कर्मचारी ने नौकरी छोड़ने के चार महीने बाद डेढ़ साल पुराने रेप का आरोप लगाया. प्रतीक का आरोप है कि उन्हें जबरन एक अनजान व्यक्ति रियाज अहमद के साथ जोड़कर गैंगरेप का आरोपी बना दिया गया. खाकी वर्दी का रौब दिखाकर उनसे पहले 50 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. केस से बचाने के नाम पर 10 लाख रुपये देने की बात हुई थी. लेकिन दारोगा धनंजय सिंह ने नाम हटाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

'जब 50 लाख हो जाएंगे, तब लड़की का बयान बदलवा देंगे'

पीड़ित प्रतीक ने बताया कि दारोगा सिंह का कहना था कि जब 50 लाख हो जाएंगे, तब लड़की का बयान बदलवा देंगे. यह वसूली का खेल काफी दिनों से चल रहा था. अंत में प्रताड़ित होकर प्रतीक गुप्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया. टीम की शिकायत पर ही दारोगा धनंजय सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हाई प्रोफाइल मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

यहां नीचे सुनें प्रतीक गुप्ता का पूरा बयान

ये भी पढ़ें: कहानी एक रॉन्ग कॉल की... 400 बार बात, 8000 में कट्टा... लखनऊ में पत्नी ने ऐसे लिखी पति की हत्या की स्क्रिप्ट​

    follow whatsapp