कहानी एक रॉन्ग कॉल की... 400 बार बात, 8000 में कट्टा... लखनऊ में पत्नी ने ऐसे लिखी पति की हत्या की स्क्रिप्ट​

Lucknow Crime News: लखनऊ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां एक पत्नी ने कैसे अपनी पत्नी की हत्या करवाई, उसकी कहानी दर्दनाक है. रिपोर्ट में देखें पूरा मामला.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

• 01:24 PM • 29 Oct 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक खौफनाक प्रेम कहानी का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस लाइन के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी 28 वर्षीय पत्नी चांदनी और 22 वर्षीय प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि प्रदीप की शराब की लत से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल की साजिश रची और बेरहमी से पति को गोली मरवा दी. 

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

यह मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है. यहां 25 अक्टूबर की रात मामपुर बाना के पास प्रदीप गौतम का खून से लथपथ शव मिला था. शुरुआती जांच में पुलिस को पत्नी चांदनी पर शक हुआ. पति की मौत के बाद भी उसके चेहरे पर गम का कोई निशान नहीं था. सीडीआर और सर्विलांस की मदद से पुलिस हैरान रह गई. पता चला कि चांदनी ने पिछले दो हफ्ते में अपने प्रेमी बच्चा लाल से करीब 400 बार बातचीत की थी. 

चांदनी ने 8000 दिए थे कट्टा खरीदने के लिए

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चांदनी ने ही प्रेमी बच्चा लाल को कट्टा खरीदने के लिए 8000 रुपए दिए थे. बच्चा लाल ने बांदा से कट्टा खरीदा और 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचा. वह इटौंजा के एक होटल में रुका. चांदनी लगातार पति प्रदीप की लोकेशन प्रेमी को दे रही थी. 

चांदनी ने प्रदीप को भेजा शराब पीने के लिए

योजना के तहत, चांदनी ने पति प्रदीप को मामपुर चौराहे पर शराब पीने के लिए भेजा. बच्चा लाल वहीं मिला. उसने प्रदीप को शराब पीने के बहाने आउटर रिंग रोड के किनारे ले जाकर ज्यादा शराब पिलाई. जब प्रदीप नशे में हो गया, तो पहले पीठ में और फिर सिर में गोली मार दी. हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. 

ADCP अमोल मुरकुट ने बताई ये कहानी

ADCP अमोल मुरकुट ने बताया कि फरवरी 2025 में बच्चा लाल का चांदनी के पास एक रॉन्ग कॉल आया था. यहीं से दोनों में बातचीत शुरू हुई और वे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ गए. जुलाई में चांदनी की ननद की शादी में बच्चा लाल घर आया और चांदनी की सहेली का देवर बनकर पूरे हफ्ते घर में रहा. इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध भी बन गए. ननद की शादी के बाद चांदनी ने घरवालों को काम करने का बहाना बताया और करीब 20 दिन तक दिल्ली में बच्चा लाल के साथ रही. लखनऊ लौटने के बाद भी दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे. 

मृतक प्रदीप की बहन सोनी ने बताया कि कुछ महीने पहले भाई और भाभी के बीच रोज झगड़े होते थे. चांदनी आए दिन प्रदीप को मारती रहती थी. सोनी ने दर्द भरे लहजे में कहा, हमारे साथ हमारा भाई तो नहीं रहा लेकिन अब अब मां-बाप का गुजारा कैसे होगा यह सोचने की बात है. 

ये भी पढ़ें: सेक्रेटरी ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा, मना करने पर फ्लैट में घुसकर पीटा... शालू चौरिसया संग ये क्या हुआ?

    follow whatsapp