लेटेस्ट न्यूज़

सेक्रेटरी ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा, मना करने पर फ्लैट में घुसकर पीटा... शालू चौरिसया संग ये क्या हुआ?

अंकित मिश्रा

Lucknow Crime News: लखनऊ में सेक्रेटरी ने शारीरिक संबंध बनाने को कहा. युवती ने मना किया तो सेक्रेटरी ने फ्लैट में घुसकर उसे पीटा पीटा. न्याय मांगते भाई-बहन का वीडियो वायरल.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इंसाफ की गुहार लगाते एक छात्र और उसकी बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. यह मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र की एल्डिको सिटी सोसायटी का है. यहां भाई-बहन ने सोसायटी के सेक्रेटरी समेत कुछ लोगों पर मारपीट और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है. 

पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा

पीड़ित शालू चौरसिया ने कैमरे पर आकर विस्फोटक दावे किए हैं. शालू का आरोप है कि एक सोसायटी का सेक्रेटरी रमन सिंह उन्हें दो महीने से परेशान कर रहा था और उसने 'शारीरिक संबंध' बनाने की मांग की थी. मना करने पर रमन सिंह ने उन्हें धमकी दी. शालू का आरोप है कि धमकी के बाद रमन सिंह द्वारा भेजे गए दो लड़कों ने उनकी स्कूटी पर हमला किया. विरोध करने पर उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं और बाद में रमन सिंह ने फ्लैट में घुसकर उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की. 

मारपीट की घटना के बाद जब पीड़िता शालू मड़ियांव थाने पहुंचीं, तो उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तहरीर लेने से मना कर दिया. पुलिस से निराश होकर ही शालू और उनके भाई ने ये मार्मिक वीडियो बनाया जिसमें दोनों न्याय के लिए गुहार लगाते दिखे.

यह भी पढ़ें...

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर अब सोसायटी के अध्यक्ष रमन सिंह व उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की विस्तृत जांच जारी है. 

सोसायटी के लोगों ने शालू को लेकर क्या कहा?

हालांकि, सोसायटी के अन्य निवासियों ने शालू के आरोपों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. डॉक्टर कल्पना भदौरिया ने वायरल वीडियो को 'प्री-प्लांड' करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि शालू पहले भी रमन सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन थाने में वह रमन सिंह को पहचान नहीं पाई थीं. 

एक अन्य निवासी ममता ने भी शालू के व्यवहार को खराब बताया. उन्होंने कहा कि शालू चौरसिया गाली-गलौज करती हैं, मारपीट करती हैं और गार्ड्स से बदतमीजी करके उनका मोबाइल तक तोड़ चुकी हैं. मकान मालिक को भी शालू के व्यवहार को लेकर लिखित शिकायत दी गई है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में किडनैपर्स का बैड लक या लड़की की किस्मत... पेट्रोल खत्म होते ही कैसे पलट किडनैपिंग की पूरी बाजी

    follow whatsapp