Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाई-प्रोफाइल ज्वेलरी कंपनी में ढाई किलो सोने की चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का आरोप कंपनी की ही एक महिला कर्मचारी पर लगा है. महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर धीरे-धीरे यह सोना गायब कर दिया. यह ज्वेलरी कंपनी वही है जिसने अयोध्या में स्थापित श्रीराम लला के आभूषण भी तैयार किए थे.
ADVERTISEMENT
गोमतीनगर स्थित HSJ ज्वेलर्स में बड़ा कांड
यह मामला गोमतीनगर स्थित प्रतिष्ठित HSJ ज्वेलर्स के कार्यालय से जुड़ा है. कंपनी में बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत कोमल श्रीवास्तव पर ढाई किलो सोना पार करने का आरोप लगा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि कोमल श्रीवास्तव ने कथित तौर पर धीरे-धीरे करके 2.5 किलो सोना गायब कर दिया. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. HSJ ज्वेलर्स एक प्रसिद्ध फर्म है जो श्री राम लला के आभूषण तैयार करने को लेकर काफी चर्चा में रही थी.
प्लॉट और नई गाड़ियां बनीं शक की वजह
कंपनी को चोरी का शक तब हुआ जब आरोपी महिला कर्मचारी की लाइफस्टाइल में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला. कोमल श्रीवास्तव ने अपने लिए प्लॉट खरीदना और नई गाड़ियां लेना शुरू कर दिया था. कंपनी के अधिकारियों को इस बात पर शक हुआ और कोमल की आय से अधिक संपत्ति पर सबकी नजर जाने लगी.
शक के आधार पर जब कंपनी के स्टॉक की गहन जांच की गई, तो पता चला कि करोड़ों रुपये का सोना गायब है. स्टॉक का मिलान करने पर सोना कम मिला. इसके बाद कंपनी ने दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. दावा किया जा रहा है कि इन फुटेज में आरोपी कोमल श्रीवास्तव के कारनामे रिकॉर्ड हुए हैं.
खुलासा होने के बाद गोमतीनगर थाने में आरोपी महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. फिलहाल गोमतीनगर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल में जुटी है और आरोपी कोमल श्रीवास्तव की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT









