IRCTC Bhutan-The Land of Happiness Tour Package: अगर आप भूटान के खूबसूरत पर्यटक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) लखनऊ द्वारा एक आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय टूर 'भूटान-द लैंड ऑफ हैपिनेस' का संचालन 31 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा. जिसमें यात्रियों को पारो, थिम्फू, पुनाखा की 6 दिवसीय विदेश यात्रा कराई जाएगी. यह यात्रा लखनऊ से शुरू होगी.
ADVERTISEMENT
जानिए इस टूर की खासियत:
इस टूर में यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस एवं द्रुक एयर की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, तीन सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 5 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे सिमटोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा व्यू प्वाइंट, दोचूला पास, चिमी लहाखांग मंदिर व सस्पेंशन ब्रिज, पुनाखा से पारो, राष्ट्रीय संग्रहालय व प्राचीन किचू लहाखांग मंदिर टाइगर नेस्ट (तक्तसांग मोनास्ट्री) और चेले ला पास का भ्रमण कराया जाएगा.
जानिए कितना होगा किराया:
इस भूटान टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 95600 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 85300 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 85000 रुपये, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 79100 रुपये बेड सहित एवं मूल्य 75200 रुपये बिना बेड के होगा.
इस तरह करें बुकिंग
स्टोर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अब आप लखनऊ से करें अंडमान की हवाई यात्रा, IRCTC का ये टूर पैकेज है शानदार... आएगा इतना खर्चा
ADVERTISEMENT
