लखनऊ के AKTU में बीटेक और बीआर्क कोर्स में एडमिशन के लिए ऑन स्पॉट काउंसलिंग, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट और फुल डिटेल जानिये

AKTU स्पॉट काउंसलिंग 2024: बीटेक और प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आखिरी मौका, 14 सितंबर तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

यूपी तक

13 Sep 2025 (अपडेटेड: 13 Sep 2025, 11:15 AM)

follow google news

AKTU News: लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने बीटेक और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों को एक और मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने सभी चरणों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी खाली रह गई सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया है. जो छात्र अभी तक एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वे सीधे कॉलेजों में प्रवेश पा सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

कैसे करें आवेदन?

कॉलेजों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए छात्रों को 14 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस प्रक्रिया में वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने जेईई, सीयूईटी (यूजी) या 12वीं की परीक्षा पास की है. 

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्रों की योग्यता के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
  • कॉलेज स्तर पर स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी छात्रों को 1000 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा.

कॉलेज, मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन देंगे और मेरिट लिस्ट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. साथ ही एक कॉपी विश्वविद्यालय को भी भेजेंगे. विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव केशव सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. 

ये भी पढ़ें: 21 सितंबर को लग रहा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, इस राशि के लोग हो जाएं सावधान!

    follow whatsapp