Lucknow Crime News: लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक और मासूम की जान ले ली. मोहनलालगंज में रहने वाले एक किसान के 14 साल के बेटे यश ने अपने पिता के बैंक अकाउंट से 13 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए. जब पिता को इसका पता चला और उन्होंने डांटा, तो यश ने घर में ही कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
यह दर्दनाक घटना लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव की है. किसान सुरेश कुमार यादव ने अपना खेत बेचकर मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे. उनका इकलौता बेटा यश एक प्राइवेट स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ता था. यश को फ्री फायर गेम की ऐसी लत लगी कि उसने पिता के खाते में जमा 13 लाख रुपये गेम में हार गया.
सोमवार को जब सुरेश कुमार बैंक से पैसे निकालने गए तो उनके होश उड़ गए. खाते में सिर्फ 1 लाख रुपये बचे थे. बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि सारे पैसे ऑनलाइन गेम में ट्रांसफर किए गए हैं. घर आकर उन्होंने अपने बेटे यश को डांटा. डर के मारे यश पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने कमरे में चला गया और कथित तौर पर फांसी लगा ली. देर शाम जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो यश का शव पंखे से लटका मिला. तुरंत उसे नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के ने बताया सुरेश कुमार बैंक से शिकायत कर घर लौटे थे. जब यश को पता चला कि पिता को पैसे गायब होने की जानकारी हो गई है तो उसने डर के मारे ये कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के विदेश और देवेश यादव ने कर दी अपने जीजा शनि रावत की निर्मम हत्या, बहन की लव मैरिज से थे खफा
ADVERTISEMENT
