अपने दोस्तों संग लखनऊ के वॉटर पार्क गया था सनी, वहां उसकी रहस्यमय तरीके से हुई मौत, आखिर हुआ क्या?

लखनऊ के मरीनो वॉटर पार्क में 20 वर्षीय युवक सनी राठौर की संदिग्ध हालात में डूबने से मौत, परिवार ने लापरवाही और मारपीट का आरोप लगाया.

Young man drowned in Lucknow's Marino Water Park

आशीष श्रीवास्तव

12 May 2025 (अपडेटेड: 12 May 2025, 08:30 AM)

follow google news

Lucknow water park death: लखनऊ के मरीनो वॉटर पार्क में रविवार को 20 वर्षीय सनी राठौर नामक युवक की डूबने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब सनी अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पार्क घूमने गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

सभी युवक शराब के नशे में थे?

जानकारी के मुताबिक, सनी और उसके दोस्त शराब के नशे में थे. इसी दौरान सनी गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हालांकि परिवारवालों का आरोप है कि सनी की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. उन्होंने युवक के शरीर पर चोट के निशान होने का भी दावा किया है. 

परिजनों का क्या ही आरोप?

परिजनों ने वॉटर पार्क प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सुरक्षा के तमाम दावे होने के बावजूद सनी गहरे पानी तक कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते बचाव किया गया होता तो सनी की जान बच सकती थी. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ की निकिता ने कहा- 'ननद ने मेरी 2 माह की बेटी को गेट में फंसाकर मारने की कोशिश की', पुलिस ने ये बताया

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नॉर्थ जोन के डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत डूबने से हुई है, लेकिन परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.


 

    follow whatsapp