बैंकॉक से फर्जी पासपोर्ट लेकर लखनऊ आया विनोद सिंह यादव, फिर ये कहानी पता चली 

Lucknow Crime News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे एक युवक को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Lucknow Crime News (Representative Image)

संतोष शर्मा

• 12:19 PM • 16 Aug 2025

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा मामला सामने आया है. बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे एक युवक को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि युवक ने अपना नाम और जन्मतिथि बदलकर दूसरा पासपोर्ट बनवाया था, ताकि वह आसानी से यात्रा कर सके. इमिग्रेशन अधिकारियों ने जब जांच की तो उसकी धोखाधड़ी पकड़ी गई, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने बताया कि इमिग्रेशन ऑफिसर देवेश कुमार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.   देवेश कुमार सिंह के मुताबिक, बैंकॉक से फ्लाइट एचडी-146 से देवरिया का विनोद सिंह यादव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. 

विनोद सिंह 15 जून 2023 को बैंकॉक का टूरिस्ट वीजा लेकर गया था. जब उसके वीजा की अवधि खत्म हो गई, तो वह वापस नहीं आया. इस दौरान उसने एक फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया, जिसमें गलत नाम और जन्मतिथि दर्ज थी. उसने इसी फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा करके स्थाई निवास का वीजा भी हासिल कर लिया था और इसी के आधार पर वह बैंकॉक से लखनऊ आया था. पुलिस ने आरोपी विनोद सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में भाजपा की महिला बूथ अध्यक्ष को गलत तरीके से छुआ गया, लड़के का नाम आया सामने

    follow whatsapp