लखनऊ में भाजपा की महिला बूथ अध्यक्ष को गलत तरीके से छुआ गया, लड़के का नाम आया सामने

Lucknow Crime News: लखनऊ में बीजेपी की एक महिला बूथ अध्यक्ष से शादी का झांसा देकर ठगी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी ने जीवनसाथी.कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

• 09:18 AM • 16 Aug 2025

follow google news

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीजेपी की एक महिला बूथ अध्यक्ष ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

अर्जुनगंज दयानंदपुरम की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात हर्ष वर्धन कश्यप नाम के एक युवक से जीवनसाथी डॉट कॉम नामक विवाह पोर्टल पर हुई थी. आरोपी ने खुद को एक तलाकशुदा व्यक्ति और मारुति कंपनी में असिस्टेंट सर्विस मैनेजर बताया था. हालांकि, बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से दो बार मुलाकात की. पहली मुलाकात में, उसने शादी का प्रस्ताव रखा और अंधेरे का फायदा उठाकर गलत तरीके से छुआ. दूसरी मुलाकात में उसने सगाई की तारीख बताने के बहाने दोबारा अश्लील हरकतें कीं.

जब सच्चाई आई सामने

पीड़िता ने बताया कि जब उसने आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाई, तो उसकी असलियत सामने आ गई. आरोपी ने विवाह पोर्टल पर अपनी आईडी सिर्फ लड़कियों को फंसाने के लिए बनाई थी और अपना पता भी गलत बताया था. जब पीड़िता ने उससे सवाल किया, तो 11 जुलाई को सगाई से ठीक एक दिन पहले, उसने व्हाट्सऐप कॉल पर धमकी दी कि 'सारे मैसेज और फोटो डिलीट कर दो, वरना जान से मार दूंगा.' इसके बाद उसने पीड़िता से संपर्क तोड़ लिया.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी हर्षवर्धन कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पति ने होटल रूम में पत्नी को बुलाकर उसके सामने रखी शर्मनाक मांग, लखनऊ का ये मामला हैरान कर देगा

    follow whatsapp