यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां घरेलू विवाद ने इतना खौफनाक रूप ले लिया कि अरविंद मिश्रा नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी की नाक दांत से काट डाली. साथ ही उसने पत्नी के ऊपर चाकू से हमला करने की भी कोशिश की थी. इस दौरान बीच बचाव करने आई सास को भी उसने पीट दिया. फिलहाल तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
गायत्री नगर के रहने वाले अरविंद मिश्रा का बीती शाम पत्नी बबिता से विवाद हुआ. कहासुनी बढ़ी तो बात हाथापाई तक पहुंच गई. आरोप है कि अरविंद ने पहले पत्नी को डंडे से पीटा और जब सास ने बीच-बचाव किया तो उसे भी बुरी तरह मारा. जब इतने से भी मन नहीं भरा तब उसने किचन से चाकू लाकर पत्नी पर वार करने की कोशिश की. लेकिन सास ने चाकू छीन लिया. इस बीच आरोपी ने गुस्से में हैवानियत दिखाई और पत्नी की नाक दांत से काटकर जमीन पर फेंक दी. खून से लथपथ हालत में घर में चीख-पुकार मच गई. परिवार के लोग घायल बबिता को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसका इलाज जारी है.
फिलहाल मड़ियांव थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता के ससुर की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
