Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. आरोप है कि एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर हमला करवाया और वो भी अपने साथियों के जरिए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 8 नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
आरोप है कि विमला देवी (पीड़िता) और उनकी बेटी रिचा यादव का अपने बेटे राहुल यादव और उसकी पत्नी सोनम यादव से झगड़ा हुआ. देखते ही देखते राहुल आगबबूला हो उठा, और गाली-गलौज के साथ शुरू हो गई बदजुबानी. जब मां और बहन ने विरोध किया, तो राहुल ने फोन करके अपने सहयोगियों संतराम यादव, शिवम यादव, हरीश यादव समेत कुछ अज्ञात लोगों को फोन कर के घर बुला लिया.
ये भी पढ़ें: अपने दोस्तों संग लखनऊ के वॉटर पार्क गया था सनी, वहां उसकी रहस्यमय तरीके से हुई मौत, आखिर हुआ क्या?
यहां देखें CCTV फुटेज:
मां-बेटी को पीटा गया
आरोप है कि इन दबंगों ने घर में घुसकर विमला देवी और उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. पीड़िता का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश थी. हालांकि, बेटी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. आशियाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और विधिक कार्रवाई जारी है.
ADVERTISEMENT
