Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के मोहनलालगंज क्षेत्र की है. बता दें कि यहां संजय रावत नामक शख्स को अपनी पत्नी सविता की हत्या के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस का दावा है कि संजय को शक था कि उसकी पत्नी उसे खाने में धीमा जहर मिलाकर मारने की साजिश कर रही है. इसी शक के चलते उसने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया?
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार सुबह संजय अपनी पत्नी सविता और छोटे भाई अजय के साथ बाइक से शिवलर गांव स्थित एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने गया था. वहां से लौटते समय वह पत्नी के साथ ई-रिक्शा में बैठकर किसान पथ की ओर गया. रास्ते में संजय ने बहाने से सविता को ई-रिक्शा से नीचे उतारा और सड़क किनारे खाई में धक्का दे दिया. इसके बाद उसने पत्नी के सिर पर ईंट से कई वार किए और फिर उसकी साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी.
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में संजय ने स्वीकार किया कि उसकी नजदीकियां कई अन्य महिलाओं से थीं, जिसे लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे. संजय को यह शक था कि उसकी पत्नी उसे धीरे-धीरे जहर देकर मारने की योजना बना रही है. पुलिस अब इस मामले में संजय की महिला मित्रों और शिवलर गांव के तांत्रिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. साथ ही, आरोपी के रिश्तेदारों और संदिग्ध महिला मित्र के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) भी निकलवाई जा रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके.
ADVERTISEMENT
