Lucknow LDA Flats Offer: नवरात्र और दशहरा जैसे त्योहारों के मौके पर अपना आशियाना खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक शानदार ऑफर लेकर आया है. प्राधिकरण की 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना के तहत शहर के प्राइम लोकेशंस में बने फ्लैट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है ऑफर?
20 लाख से 50 लाख रुपए तक के अपार्टमेंट पर 1 लाख रुपए की सीधी छूट दी जा रही है. वहीं, 50 लाख से 75 लाख रुपए के फ्लैट पर 1.5 लाख रुपए और 75 लाख से अधिक कीमत वाले फ्लैट पर 2 लाख रुपए की छूट का ऐलान किया गया है. यह ऑफर 22 सितंबर 2025 से 22 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा, जिससे लोगों को घर चुनने और खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
किन लोगों को मिलेगा तुरंत पजेशन
इस योजना के तहत शहर की प्राइम लोकेशंस पर 1 बीएचके, 2 बीएचके, और 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 22 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच है. सबसे खास बात यह है कि नकद भुगतान करने वाले खरीदारों को तुरंत पजेशन दिया जाएगा, जिससे उन्हें लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी.
1 से 3% तक और छूट लेने के लिए क्या करें?
सरकारी कर्मचारियों के लिए 25% और सामान्य नागरिकों के लिए 35% भुगतान पर फ्लैट आवंटित किया जाएगा. इसके अलावा, आवंटन के 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी धनराशि जमा करने पर 1% से 3% तक की अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: सास की वजह से मेरी जान बची...लखनऊ में बहू पूजा की जान बचाने के लिए बीनम ने दे दी अपनी किडनी
ADVERTISEMENT
