सास की वजह से मेरी जान बची...लखनऊ में बहू पूजा की जान बचाने के लिए बीनम ने दे दी अपनी किडनी
एटा की रहने वाली बीनम देवी ने बहू पूजा की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी. पूजा लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
राजधानी लखनऊ से सास-बहू के रिश्ते की मिसाल पेश करने वाली एक भावुक खबर सामने आई है. एटा की रहने वाली बीनम देवी ने बहू पूजा की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी. पूजा लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.ऐसे में बीनम ने बहू को अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया जिससे उसकी जिंदगी बच गई.









