सास की वजह से मेरी जान बची...लखनऊ में बहू पूजा की जान बचाने के लिए बीनम ने दे दी अपनी किडनी

एटा की रहने वाली बीनम देवी ने बहू पूजा की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी.  पूजा लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.

Lucknow News

अंकित मिश्रा

• 05:15 PM • 22 Sep 2025

follow google news

राजधानी लखनऊ से सास-बहू के रिश्ते की मिसाल पेश करने वाली एक भावुक खबर सामने आई है. एटा की रहने वाली बीनम देवी ने बहू पूजा की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान कर दी.  पूजा लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं.ऐसे में बीनम ने बहू को अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया जिससे उसकी जिंदगी बच गई. 

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला

फर्रुखाबाद की रहने वाली पूजा की शादी नवंबर 2023 में एटा के अश्विनी प्रताप सिंह से हुई थी.फरवरी में पूजा ने बेटी को जन्म दिया था. लेकिन डिलीवरी के दौरान उसके पेट में गंभीर संक्रमण फैल गया. इससे पूजा की दोनों किडनियां 75% तक खराब हो गईं. परिवार इलाज के लिए कानपुर से लेकर कई अस्पतालों में भटका. लेकिन फायदा नहीं हुआ. आखिरकार पूजा को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया.

सास ने बहू को दी अपनी किडनी

आरएमएल के डॉक्टरों ने बताया कि पूजा की जान बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट ही आखिरी उपाय है. ऐसे में सास बीनम देवी आगे आईं. उनका ब्लड ग्रुप भी मैच हो गया और उन्होंने अपनी किडनी बहू को दान करने का फैसला किया.  13 सितंबर को आरएमएल में सफल ट्रांसप्लांट किया गया. अब पूजा एक साल तक डॉक्टर की निगरानी में रहेगी.

बहू ने क्या कहा

पूजा ने फोन पर बात करते हुए बताया कि मेरी सास की वजह से मेरी जान बची है. अब मैं अपनी बेटी को गोद में लेकर खेल पाऊंगी. ईश्वर ऐसी सास सबको दे. वहीं दूसरी तरफ सास बीनम देवी ने कहा कि जब किसी ने मदद नहीं की तब मैंने अपनी बहू को किडनी दी.आज वो बिल्कुल ठीक है.

ये भी पढ़ें: कौशांबी के किलविस और कल्लू ने दोस्त के साथ पी शराब फिर उसके संग बनाए जबरन संबंध…पीड़ित का हुआ ये हाल

 

    follow whatsapp