ADVERTISEMENT
UP News: अगर आप फरवरी के महीने में धार्मिक यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आ रहा है. 9 दिन और 10 रात का यह टूर पैकेज 5 फरवरी से 14 फरवरी तक संचालित किया जाएगा. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए आप इस टूर पैकेज का लाभ ले सकते हैं. ताज नगरी आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाला ये सफर गया, पुरी जगन्नाथ, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगा सागर, वैद्यनाथ धाम, वाराणसी होते हुए अयोध्या भी जाएगा और आपको धार्मिक यात्रा करवाएगा.
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कहां-कहां जा सकते हैं आप?
इस यात्रा के दौरान आप विष्णु पद मंदिर (गया), पुरी के जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इसी के साथ कोलकाता में गंगा सागर, झारखंड में वैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या मे श्री राम जन्मभूमि मंदिर-हनुमान गढ़ी का भ्रमण करवाया जाएगा.
ट्रेन में कितनी सीट हैं?
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में कुल बर्थों की सं. 767 है. इसमें सेकेंड AC में 49 सीटें, थर्ड AC में 70 सीटें और स्लीपर क्लास में कुल 648 सीटें रखी गई हैं. इस यात्रा के दौरान ट्रेन पकड़ने और उतरने की सुविधा आगरा कैंट, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी स्टेशनों पर की गई है. इस पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, एसी/ नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण की सुविधा शामिल हैं.
कितना होगा किराया?
इकोनॉमी श्रेणी में ठहरने के टूर पैकेज की कीमत 19,110 प्रति व्यक्ति है. इसमें प्रति बच्चे (5-11 साल) के पैकेज की कीमत 17,950 है. स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए आपको 30, 360 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों समेत 31,720 रुपये खर्च करना होगा. इसी के साथ कंफर्ट श्रेणी में ठहरने के पैकेज की कीमत 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज की कीमत 40, 350 है.
इस तरह करें बुकिंग
इस टूर पैकेज को लेकर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया, इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसकी बुकिंग के लिए आप लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सकते है.
ADVERTISEMENT









